Jobs: 1100 इंजीनियरिंग ट्रेनी को यहां मिलेगी नौकरी, जानिए पूरी डिटेल्स
कंपनी द्वारा हाल ही में 250 से ज्यादा प्रशिक्षओं की नियुक्तियां की गई हैं. ये नियुक्तियां देशभर के विभिन्न आईआईटी और एनआईटी संस्थानों से की गई हैं. जिनकी तैनाती देशभर के विभिन्न इकाइयों में की गई हैं.
नई दिल्ली: अगर आपके पास इंजीनियरिंग की डिग्री है तो आपके लिए बड़ी खबर है. क्योंकि इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टूब्रो 2021 में करीब 1,100 इंजीनियर प्रशिक्षुओं की नियुक्ति करेगी. स्नातक और स्नात्कोत्तर इंजीनियर प्रशिक्षुओं की यह नियुक्तियां देशभर के विभिन्न इकाइयों में की जाएंगी. इस संबंध में कंपनी द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा.
रेलवे ट्रैक पर गिरा पैसेंजर, बहादुर महिला ऑफिसर ने ऐसे बचाई जान, देखें VIDEO
200 से ज्यादा लोगों को पहले ही मिल चुकी है नौकरी
कंपनी द्वारा हाल ही में 250 से ज्यादा प्रशिक्षओं की नियुक्तियां की गई हैं. ये नियुक्तियां देशभर के विभिन्न आईआईटी और एनआईटी संस्थानों से की गई हैं.
कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक एस एन सुब्रमणियम ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बताया कि एल एंड टी न केवल यूजी और पीजी इंजीनियर प्रशिक्षुओं को नौकरी देती है, बल्कि लगातार सीखने का एक अवसर भी प्रदान करती है. साथ ही उन्हें देश और विदेश की प्रमुख परियोजनाओं पर काम करने का मौका दिया जाता है.
यादें 2020: वो VIDEO जिन्होंने इस साल सोशल मीडिया पर मचाई धूम, आप भी देखिए...
कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक एस एन सुब्रमणियम ने कहा कि अगले साल 2021 में कंपनी 1,100 इंजीनियरों की नियुक्ति करेगी. ये नियुक्तियां देश के टॉप इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट आईआईटी और एनआईटी से की जाएंगी. आपको बता दें कि लार्सन एंड टूब्रो द्वारा हर वर्ष 1100 पदों पर नियुक्तियां की जाती हैं.
ये भी पढ़ें-
कोरोना गो-गो कोरोना से लेकर रसोड़े में कौन था? ये थे साल 2020 के Top Viral Videos
पूर्व सीएम रमन सिंह के बड़े भाई अशोक सिंह का दिल्ली में हुआ निधन, कल होगा अंतिम संस्कार
31 दिसंबर से पहले करा लें ये काम, वरना एक जनवरी से देना पड़ सकता है भारी जुर्माना!
Watch Live TV-