पूर्व सीएम रमन सिंह के बड़े भाई अशोक सिंह का दिल्ली में हुआ निधन, आज होगा अंतिम संस्कार
Advertisement

पूर्व सीएम रमन सिंह के बड़े भाई अशोक सिंह का दिल्ली में हुआ निधन, आज होगा अंतिम संस्कार

अशोक सिंह बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारी थे. कुछ दिनों पहले स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.

पूर्व सीएम रमन सिंह (दाएं) के बड़े भाई अशोक सिंह (बाएं). (फाइल फोटो)

रायपुरः छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह के बड़े भाई अशोक सिंह का रविवार को निधन हो गया. उनका निधन दिल्ली स्थित एक निजी अस्पताल में हुआ, जहां उनका इलाज चल रहा था. रमन सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. 

रमन सिंह बोले- अभिभावक खो दिया
रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि "अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि आज मेरे बड़े भाई श्री अशोक सिंह जी का दिल्ली में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया. सहजता और सहृयता के साथ उन्होंने पारिवारिक और सामाजिक जीवन को जिया. आज हमने अपने अभिभावक को खोया है. ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें, ओम शांति."

रमन सिंह के आरोपों का भूपेश बघेल ने दिया जवाब, बोले- जो कहा था वो करके दिखाया, केंद्र सरकार लगा रही अड़ंगा

अशोक सिंह बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारी थे. कुछ दिनों पहले स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.

सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख
वहीं रमन सिंह के बड़े भाई के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने भी दुख जताया. सीएम बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिह जी के बड़े भाई अशोक सिंह के आकस्मिक निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं."

सोमवार को होगा अंतिम संस्कार
अशोक सिंह की अंतिम यात्रा उनके रायपुर स्थित आवास से देवेंद्र नगर स्थित मुक्तिधाम पहुंचेगी. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. 

लालू राज में चारा घोटाला, भूपेश सरकार में गोबर घोटाला, 2 बैलों ने दिया 1800 किलो गोबरः रमन सिंह

WATCH LIVE TV

  

Trending news