मध्य प्रदेश: उपचुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, 6 नेताओं ने थामा भाजपा का दामन
तुलसीराम सिलावट ने इस मौके पर कहा कि अब शुरुआत हो चुकी है, अभी कांग्रेस के कई और बड़े नेता भाजपा में शामिल होंगे. आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस के 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था जिसमें तुलसीराम सिलावट भी शामिल थे.
भोपाल: मध्य प्रदेश में विधनसभा की 24 सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव से पहले नेताओं ने दल बदलना शुरू कर दिया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही भाजपा में शामिल हुए तुलसीराम सिलावट के 6 समर्थकों ने सोमवार को कमल का फूल थाम लिया. ये सभी कांग्रेसी नेता तुलसीराम सिलावट के विधानसभा क्षेत्र सांवेर के हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने पार्टी कार्यालय में इन कांग्रेसी नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई. सांवेर निर्वाचन क्षेत्र के जिन 6 कांग्रेसी नेताओं भाजपा का दामन थामा उनमें ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भारत सिंह चौहान, नगर परिषद अध्यक्ष दिलीप चौधरी, इंदौर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हुकम सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नगजी राम ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हुकम सिंह पटेल और इंदौर जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष ओम सेठ शामिल हैं.
इंदौर पुलिस ने अपनाया सख्त कदम, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को ऐसे सिखा रही सबक
तुलसीराम सिलावट ने इस मौके पर कहा कि अब शुरुआत हो चुकी है, अभी कांग्रेस के कई और बड़े नेता भाजपा में शामिल होंगे. आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस के 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था जिसमें तुलसीराम सिलावट भी शामिल थे.
इस पूरे घटनाक्रम के बाद 15 महीने पुरानी कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गई थी और कमलनाथ को बीते 20 मार्च को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. कांग्रेस के सभी 22 बागी विधायक बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इन विधायकों को भाजपा की सदस्यता दिलाई थी. बीते 23 मार्च को शिवराज सिंह चौहान ने चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.
WATCH LIVE TV