ममता का कर्ज बेटे ने किया पूरा, मां को गोद में उठाकर कराए भगवान के दर्शन, वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow12517086

ममता का कर्ज बेटे ने किया पूरा, मां को गोद में उठाकर कराए भगवान के दर्शन, वीडियो वायरल

Mother-son viral video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक बेटा अपनी का को गोद में उठाकर मंदिर में दर्शन करवाते दिखा. जिसे देखकर लोग बोले-बेटा हो तो ऐसा...

 ममता का कर्ज बेटे ने किया पूरा, मां को गोद में उठाकर कराए भगवान के दर्शन, वीडियो वायरल

Mother-Son Viral Video: मां-बेटे का रिश्ता हमेशा से बेहद खास और अनमोल माना जाता है. मां अपने बच्चों के लिए हर मुश्किल से लड़ती है, उन्हें हर कदम पर प्यार और आशीर्वाद देती है. इसी ममता और त्याग को एक बेटे ने अनोखे तरीके से चुकाया है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक बेटा अपनी मां को अपनी गोद में उठाकर भगवान के मंदिर में दर्शन कराता है. यह दृश्य बहुत भावुक और दिल छूने वाला है.

ये भी पढ़ें: नानी के साथ IIM इंदौर की पहली हॉस्टल विजिट, नातिन का प्यार भरा वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल!

मां की ममता का कर्ज

वीडियो में देखा जा सकता है कि बेटा अपनी मां को गोदी में उठाए हुए है, और दोनों मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ रहे हैं. मां का चेहरा प्यार और आशीर्वाद से भरा हुआ है, जबकि बेटा पूरी तरह से अपनी मां का सम्मान करते हुए उसे भगवान के दर्शन करा रहा है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों को बहुत प्रभावित किया है और सभी ने इस बेटे की सच्ची ममता को सराहा है. मां-बेटे के इस प्यारे रिश्ते को देखकर हर कोई यह महसूस करता है कि मां का प्यार निस्वार्थ और शुद्ध होता है, और उसे चुकाने के लिए कोई कीमत नहीं होती. इस वीडियो ने यही साबित किया कि बच्चों के लिए मां की ममता की कोई सीमा नहीं होती, और जब बच्चे अपनी मां को सम्मान और प्यार देते हैं, तो वह क्षण जीवन भर के लिए यादगार बन जाता है.

 

 

यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट 

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर  @Gulzar_sahab नाम के अकाउंट से पोस्ट किया. और कैप्शन में लिखा, "बेटे ने अपनी मां को अपनी गोद में बच्चे की तरह उठाकर भगवान के दर्शन करवाए." वीडियो अब तक 47 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं 4,336 लोगों ने इसे लाइक किया. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे रहे है. "ऐसा बेटा सबको दे." एक यूजर ने लिखा, यह देखा जा सकता है कि माता-पिता ने बच्चे को कितने अच्छे संस्कार दिए है. एक अन्य यूजर ने लिखा, "मां के बिना दुनिया का हर चीज अधूरी है." एक यूजर ने लिखा, "बेटा हो तो ऐसा हो नहीं तो न हो." 

Trending news