CG NEWS: बिलासपुर की जनता को बहुत जल्द बड़ी सौगात मिलने जा रही है. अब इलाज के लिए लोगों को रायपुर-दुर्ग नहीं जाना होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन और केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

29 अक्टूबर को दोपहर 12:30 बजे प्रधानमंत्री वर्चुअल जुड़ कर शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में 4 विभाग अभी शुरू होंगे, 8 महीने में सभी 16 विभाग शुरू होंगे. केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान 2 साल में बनेगा. यहां प्राकृतिक चिकित्सा से बीमारी को ठीक किया जाएगा. स्पा का प्रशिक्षण केंद्र भी शुरू होगा. मसाज, मालिश और स्पा का केंद्र खुलेगा. जड़ी बूटियों, तेल और मिट्टी के लेपन से मसाज और मालिश को सिखाया जाएगा.


ये भी पढ़ें- पिघल गई आइसक्रीम, बंदा पहुंच गया कोर्ट, बिजली कंपनी पर लगा 26 हजार का जुर्माना


दंतेवाड़ा घटना पर क्या बोले मंत्री
दंतेवाड़ा आंख ऑपरेशन मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा कि ऑपरेशन डॉक्टरों की जिम्मेदारी है. कई बार इन्फ़ेक्शन की वजह से तकलीफ होती है. अगर ऐसी घटना हुई है तो इसे पता करवाते हैं कि ऐसा क्यों हुआ? पता करते हैं, मेकाहारा जाकर देखते हैं क्या वजह है. जरूरत पड़ी तो मामले की जांच भी करवाएंगे और किसी की लापरवाही है तो दोषी पर कार्रवाई भी करेंगे.


ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले इंडिगो ने इन 2 शहरों बीच उड़ान सेवा को किया बांद, यात्री हो रहे परेशान


स्वास्थ्य मंत्री ने जाना मरीजों का हाल
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल रायपुर के अंबेडकर अस्पताल पहुंचे. मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद संक्रमण के शिकार मरीजों से मुलाकात कर हाल-चाल जाना. श्याम बिहारी जायसवाल ने डॉक्टरों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिये. 9 मरीजों को अंबेडकर अस्पताल में एडमिट कराया गया है.


छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi  हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड