Chhattisgarh Civil Judge Transfer: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर हाईकोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि हाईकोर्ट ने सिविल जजों का तबादला और प्रमोशन का आदेश जारी किया है, इसके तहत कुछ जजों का तबादला हुआ है वहीं कुछ का तबादले के साथ प्रमोशन भी हुआ है, जारी आदेश के अनुसार कुल 5 सेशन जजों का तबादला किया गया है, इसके अलावा 40 सिविल जजों का ट्रांसफर भी कर दिया गया है.  साथ ही साथ बता दें कि सीजेएम रैंक के 42 जजों को सेशन जज के पद पर प्रमोशन देकर नई पोस्टिंग दी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इनका हुआ तबादला 
जारी हुए आदेश के मुताबिक कटघोरा, कसडोल, कवर्धा, चांपा, रायपुर, सारंगढ़, सराईपाली, अंबिकापुर, अकलतरा, कुनकुरी, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, नारायणपुर, अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांव, सक्ती, बेमेतरा, पेंड्रारोड, बीजापुर, मुंगेली, रायगढ़, सूरजपुर, दंतेवाड़ा और कांकेर के सिविल जज का ट्रांसफर किया गया है. 


इसके अलावा कुमारी चेतना ठाकुर का प्रमोशन के बाद धमतरी से बालोद ट्रांसफर किया गया है. इसके अलावा असलम खान का बैकुंठपुर से चांपा ट्रांसफर किया गया है. गुलपान राम यादव बेमेतरा से भानुप्रतापुर, पुनीत राम गुरपंच का दुर्ग से भटगांव, शिवानी सिंह का  दुर्ग से अकलतरा, शीतल निकुंज का रायगढ़ से पटना और श्वेता मिश्रा द्वितीय का महासमुंद से कसडोल प्रमोशन के बाद ट्रांसफर हुआ है. 


आया था रिजल्ट 
हाल में ही छत्तीसगढ़ में सिविल जज का रिजल्ट जारी हुआ था. यह परीक्षा छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की गई थी. 49 पदों के लिए लिए ये भर्ती निकली हुई थी, इसमें श्वेता दीवान ने पहला स्थान हासिल किया था, वहीं महिमा शर्मा को दूसरा स्थान मिला था. इस परीक्षा के इंटरव्‍यू राउंड तक 150 स्टूडेंट पहुंचे थे. मिली जानकारी के अनुसार पता चला था कि साल 2023 में 1 जून को  विधि एवं विधायी कार्य विभाग के अंतर्गत व्यवहार न्यायाधीश के 49 पदों हेतु विज्ञापन जारी किए थे, जिसके बाद मुख्य परीक्षा का परिणाम 25 अगस्त को जारी किया गया था. 2 दिसंबर से 11 दिसंबर तक इसका इंटव्यू हुआ, इंटरव्यू के लिए 150 स्टूटेंड को बुलाया गया था. जिसमें 49 लोगों सफल हुए थे.


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!