मध्य प्रदेश के 9 जिलों में फैला बर्ड फ्लू, अब तक कुल 885 कौवों की मौत
रतलाम में जावरा शहर के एक कब्रिस्तान में भी 6 कौवे मृत पाए गए. मृत कौवों के सैंपल जांच के लिए जिला पशु चिकित्सा विभाग भेजे जाएंगे. बता दें कि इससे पहले भी यहां 15 मृत कौवे मिले थे. फिलहाल जिले में अभी तक बर्ड फ्लू को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है.
भोपाल: मध्य प्रदेश के 9 जिलों में अब तक बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि हो चुकी है. हाल ही में जिन मृत कौवों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रदेश के 21 जिलों में अब तक 885 कौवों की मौत हो चुकी है.
बीती रात रतलाम में जावरा शहर के एक कब्रिस्तान में भी 6 कौवे मृत पाए गए. मृत कौओं के सैंपल जांच के लिए जिला पशु चिकित्सा विभाग भेजे जाएंगे. बता दें कि इससे पहले भी यहां 15 मृत कौवे मिले थे. फिलहाल जिले में अभी तक बर्ड फ्लू को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें-इंदौर-नीमच में मुर्गी बाजार से लिए सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि, बैन हो सकता है चिकन-अंडा
इन जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि
इंदौर, मंदसौर, आगर, खंडवा, नीमच, देवास, गुना, उज्जैन, खरगोन में कौओं में तेजी से संक्रमण फैल रहा है. वहीं रतलाम विदिशा, बासौदा, सिरोंज, लटेरी, त्योंदा, पठारी तहसील क्षेत्र में पक्षियों की मौत के मामले सामने आए हैं. अशोकनगर में भी गुरुवार को एक साथ 30 कौवे मृत मिले.
इंदौर में 7 दिन चिकन की बिक्री पर रोक
इंदौर में अब तक 250 से अधिक कौओं की मौत हो चुकी है. जिसके कारण प्रशासन ने फैसला लेते हुए 7 दिन तक चिकन की बिक्री पर रोक लगा दी है.
कौओं की मौत को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिन इलाकों में ये बर्ड फ्लू की पुष्टि हो रही है, वहां के पोल्ट्री फार्मों में तेजी से रेंडम चेकिंग हो रही है. साथ ही वहां की मुर्गियों को भी नष्ट किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-Bird Flu: इंदौर में चिकन की बिक्री पर 7 दिनों तक रोक, अब तक 250 से अधिक कौओं की मौत
बता दें कि शुक्रवार को इंदौर की चार चिकन शॉप के चाकुओं में बर्ड फ्लू के वायरस की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद उस इलाके के 1 किमी के दायरे में आने वाली सभी चिकन शॉप्स को बंद करा दिया गया था. साथ ही वहां रखी सभी मुर्गियों को नष्ट करने का निर्णय लिया गया था.
Watch LIVE TV-