‘STAR’ का दर्जा छिनने के बाद भी नहीं थमा कमलनाथ का प्रचार, BJP फिर पहुंची EC
मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के दौरान आपत्तिजनक बयानबाजी को लेकर चुनाव आयोग ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया है.
भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के दौरान आपत्तिजनक बयानबाजी को लेकर चुनाव आयोग ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया है. बावजूद इसके बीजेपी ने एक बार फिर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटा दिया है.
सत्तारूढ़ बीजेपी के महामंत्री भगवान दास सबनानी ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर बैन के बावजूद प्रचार करने का आरोप लगाया है. बीजेपी ने चुनाव आयोग से कमलनाथ के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है. साथ ही कांग्रेस नेता उमंग सिंघार के बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर दिए बयान को लेकर भी चुनाव में शिकायत की है.
ये भी पढ़ें: सिंधिया की चुनावी हुंकार- ‘कमलनाथ जी मैं कुत्ता हूं, मेरे मालिक को उंगली दिखाने पर काटूंगा’
आपको बता दें कि शनिवार को आगर मालवा में जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने शिवराज पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि शिवराज को इतनी एक्टिंग आती है कि अपना नाम सलमान खान या शाहरुख खान रख ले, अगर सलमान,शाहरुख को दिक्कत ना हो तो वह नाम रख सकते है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के नेता बिकाऊ हो सकते है मतदाता नहीं, मतदाताओं को कहा कि यदि मतदान के लिए बीजेपी के नेता आपको पैसे दे तो ले लेना, क्योंकि ये पैसा आपका ही है लेकिन वोट कांग्रेस को देना.
आयोग ने छीना स्टार प्रचारक का दर्जा
कमलनाथ ने ये बयान ऐसे वक्त में दिया है, जब आयोग ने उनपर बैन लगा रखा है. प्रचार के दौरान लगातार आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने पर चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनसे स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया था. चुनाव आयोग के मुताबिक, प्रचार के लिए की गई पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की हवाई यात्रा का खर्च प्रत्याशी के खाते में ही जुड़ेगा. वैसे स्टार प्रचारक के प्रचार का खर्च पार्टी के खाते में जुड़ता है, प्रत्याशी पर भार नहीं आता है. लेकिन कमलनाथ की अमर्यादित भाषा को लेकर आयोग ने उम्मीदवार पर खर्च डाल दिया है.
WATCH LIVE TV: