Trending Photos
अशोक नगर: मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के लिए अब बस एक दिन बचा है. ऐसे में नेता अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं और विरोधियों पर जमकर पलटवार कर रहे हैं. बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि हां मैं कुत्ता हूं.
15 महीनों तक कमलनाथ जी को जनता की याद नहीं आई, वल्लभ भवन में बैठकर वह अपनी जेब भरते रहे। आज जब उनकी सरकार सड़क पर आ गई है तो जनता के पास जा रहे हैं वोट मांगने। pic.twitter.com/119fpzuosF
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) October 31, 2020
दरअसल बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अशोकनगर सीट पर पार्टी प्रत्याशी जजपाल जज्जी के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी अशोकनगर आए थे और मुझे कुत्ता कहा था, हां मैं कुत्ता हूं क्योंकि मेरी मालिक मेरी जनता है. जिसकी सेवा मैं करता हूं, हां कमलनाथ जी मैं कुत्ता हूं.
कांग्रेसियों के बिगड़े बोल: बिना नाम लिए सिंधिया की जानवर से तुलना, शिवराज को फिर बोले शकुनि मामा
सिंधिया ने आग कहा कि हां कमलनाथ जी मैं कुत्ता हूं. क्योंकि कोई भी मेरी मालिक को उंगली दिखाए और मालिक को भ्रष्टाचार और मालिक को विनाशकारी नीति दिखाए, तो कुत्ता काटेगा उसे. सिंधिया ने कहा कि 15 महीने तक कमलनाथ जी को जनता की याद नहीं आई.
आपको बता दें कि शुक्रवार को कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इशारों-इशारों राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने निशाने पर लिया और उनकी तुलना कुत्ते से कर दी. वहीं बीजेपी विधायक को पिल्ला बता दिया.
WATCH LIVE TV: