भोपाल: मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By-Election) में जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी पूरा जोर लगा रही है. सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) लगातार धुआंधार प्रचार कर जनता को अपनी तरफ करने में जुटे हैं. लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया गया है. इसे लेकर कांग्रेस सत्तारुढ़ पार्टी पर तंज कस रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा ‘’मप्र में अंतर्द्वंद में डूबी वह भाजपा जो आगर,ब्यावरा व जौरा में 25 आयातित बिकाऊओं के अलावा मात्र 3 टिकटों का फ़ैसला भी नहीं कर पा रही है,वह कितने जीता पाएगी? कलाई ऐसी जो चूड़ी का बोझ सह न सके,उस पर दावा है कि तलवार हम उठाएंगे,निपटना तय फर्जी टाइगरों.’’



आपको बता दें कि मध्य प्रदेश उपचुनाव (By-Election) की तारीखों का ऐलान होने के करीब हफ्ते भर बाद भी बीजेपी प्रत्याशियों की सूची अभी तक सामने नहीं आई है. लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) के दिल्ली जाने के साथ ही अब यह तय माना जा रहा है कि बीजेपी प्रत्याशियों की सूची कभी भी जारी हो सकती है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति (Central election committee) की बैठक में शामिल हुए हैं. 


बीजेपी के ये 25 नाम तय
कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए सभी नेताओं को टिकट देना तय माना जा रहा है. सुमावली से एदल सिंह कंसाना, ग्वालियर पूर्व से मुन्नालाल गोयल, पोहरी से सुरेश धाकड़, मुंगावली से बृजेंद्र सिंह यादव, सुर्खी से गोविंद सिंह राजपूत, मांधाता से नारायण पटेल, बदनावर से राजवर्धन सिंह, सुवासरा से हरदीप सिंह डंग, दिमनी से गिर्राज दंडोतिया, अंबाह से कमलेश जाटव, गोहद से रणवीर जाटव, ग्वालियर से प्रद्युमन सिंह तोमर, डबरा से इमरती देवी, भांडेर से रक्षा संतराम सिरोनिया, करैरा से जसमन्त जाटव, बमौरी से महेंद्र सिंह सिसोदिया, अशोकनगर से जसपाल जज्जी. अनूपपुर से बिसाहूलाल सिंह. सांची से प्रभु राम चौधरी, हाटपिपलिया से मनोज चौधरी, नेपानगर से सुमित्रा देवी, सांवेर से तुलसी सिलावट, बड़ा मलहरा से प्रद्युमन सिंह लोधी. मुरैना से रघुराज सिंह और कंसाना से मेहगांव ओपीएस भदौरिया के नाम तय माने जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: जो कर रहे हैं आत्महत्याएं,क़र्ज़ से हैं परेशान,जिन पर नहीं है किसी का ध्यान,BJP-कांग्रेस की नैया पार लगाएंगे वही किसान


तीन सीटों पर फंसा पेंच
वहीं, बीजेपी ने 3 सीटों के लिए पैनल तैयार किया है. इनमें जौरा, आगर मालवा और ब्यावरा सीट शामिल हैं. हालांकि सूत्रों की माने तो जौरा सीट से सूबेदार सिंह आगर, मालवा सीट से बंटी ऊंटवाल को टिकट मिलना तय है. ब्यावरा सीट को लेकर पार्टी अभी नाम तय नहीं कर पाई है, जिसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय नेतृत्व से और चर्चा करेंगे. ये तीनों सीटें विधायकों के निधन की वजह से खाली हुई थीं.


WATCH LIVE TV: