कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, कहा- `CM ममता के भतीजे करते हैं गाय की तस्करी, खाद्य मंत्री भी जाएंगे जेल`
कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार में खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक और उनके भतीजे पर गंभीर आरोप लगाया है. पढ़िए पूरी खबर...
उज्जैन: उज्जैन: पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. बंगाल फतह करने की कोशिशों के बीच बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ताजा मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे पर गाय तस्करी का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 'ममता जी के भतीजे गाय और कोयले की तस्करी में शामिल हैं. ये लोग बंगाल में सिंडिकेट राज चलाते हैं, जो अब जेल जाएंगे.'
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी के सभी विधायकों को बीजेपी में शामिल नहीं करेंगे. जिनकी छवि अच्छी होगी केवल वे विधायक ही भाजपा में शामिल होंगे. कैलाश विजयवर्गीय शुक्रवार को उज्जैन स्थित बाबा महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे. वे हर साल संक्रांति के मौके पर महाकाल के दर मत्था टेकते हैं.
बंगाल के खाद्य मंत्री जेल जाएंगे- कैलाश
मंकर संक्रांति के पर्व पर उज्जैन में स्थित बाबा महाकाल मंदिर में दर्शन करने के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा की और बंगाल सरकार के खाद्य मंत्री पर जमकर हमला बोला. विजयवर्गीय ने कहा कि 'बंगाल के खाद्य मंत्री खुद कटघरे में खड़े हुए हैं और हमारे पास खबर आई थी कि वह बीजेपी में आना चाहते हैं. उनके घोटालों से जुड़े कागजात हमारे पास हैं. प्रधानमंत्री मोदी जी ने जो निशुल्क चावल भेजे थे, वह चावल बंगाल के खाद्य मंत्री ने बाजार में बेच दिए. उसके भी दस्तावेज हमें मिले हैं. वो बीजेपी में नही आएंगे, बल्कि जेल जाएंगे.'
इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय ने एक दिन पहले ही दावा किया था कि टीएमसी के 41 विधायक बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं. इस पर उन्होंने आज कहा कि जिन नेताओं की छवि अच्छी होगी उन्हें बीजेपी में शामिल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: '41 विधायक बीजेपी में आने को तैयार, गिर जाएगी ममता सरकार'- कैलाश विजयवर्गीय
ये भी पढ़ें: सीएम शिवराज ने कोरोना वैक्सीन को लेकर कही ये बात, ये भी बताया कितने दिन में बनेगी एंटीबॉडी?
WATCH LIVE TV