बाबरी विध्वंस मामलाः फैसले के वक्त हाथ जोड़े बैठे रहे आडवाणी, बरी होने पर बोले जय श्री राम!
सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि घटना को पहले से प्लान नहीं किया गया था गया था. उन्होंने सबूतों के अभाव में सभी 32 आरोपियों को बाइज्जत बरी कर दिया
नई दिल्लीः बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट द्वारा सभी 32 आरोपियों को बरी करते ही नेताओं के रिएक्शन आने शुरू हो गए. बीजेपी के सीनीयर लीडर लालकृष्ण आडवाणी ने कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए जय श्रीराम के नारे के साथ हाथ जोड़कर धन्यवाद दिया. आडवाणी ने जय श्री राम का नारा लगाते हुए कहा आज खुशी का दिन है. कोर्ट के फैसले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि देर से ही सही न्याय की जीत हुई है.
ये भी पढ़ेंः- बाबरी विध्वंस मामला: फैसला पर जयभान सिंह पवैया ने क्या कहा? कैलाश विजयवर्गीय ने किया ट्वीट
राम जन्मभूमि आंदोलन का अटल भरोसा मजबूत हुआ
नई दिल्ली में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि घटना को पहले से प्लान नहीं किया गया था. उन्होंने सबूतों के अभाव में सभी 32 आरोपियों को बाइज्जत बरी कर दिया. बीजेपी नेता ने कहा कि मैं तहे दिल से सुप्रीम कोर्ट के फैसले का शुक्रगुजार हूं. वे बोले कोर्ट का फैसला उनके बीजेपी के प्रति विश्वास और राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रति अटल विश्वास को दर्शाता है. उन्होंने कहा स्पेशल कोर्ट का फैसला अत्यंत महत्तवपूर्ण है.
ये भी पढ़ेंः- हाथरस गैंगरेपः रतलाम में फूटा लोगों का गुस्सा, कहा आरोपियों को फांसी दो
सीएम शिवराज बोले सत्य की जीत हुई
फैसले पर भाजपा के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लिखा सत्यमेव जयते. वहीं सीएम शिवराज ने फैसले पर खुशी जताई और ट्वीट किया कि सत्य परेशान हो सकता है, किंतु पराजित नहीं. आज एक बार फिर सत्य की जीत हुई. वहीं इस मामले में आरोपी जयभान सिंह पवैया ने भी खुशी जताई है. कोर्ट से घर आने के बाद पवैया के घर पर समर्थकों और रामभक्तों का तांता लग गया. लोग उन्हें फूल-माला देकर खुशी मना रहे थे.
WATCH LIVE TV