MP: पितरों को तर्पण करते समय फिसला भाजपा जिलाध्यक्ष के पिता का पैर, पानी में डूबने से हुई मौत
भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम के पिता पूरनलाल बाथम (75 वर्ष) का एक हादसे में निधन हो गया. गुरुवार की सुबह पितरों का श्राद्ध करने वह भदैयाकुण्ड गए हुए थे. जहां तर्पण करते समय उनका पैर फिसला और वह गहरे पानी में डूब गए.
शिवपुरी: शिवपुरी भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम के पिता पूरनलाल बाथम (75 वर्ष) का एक हादसे में निधन हो गया. गुरुवार की सुबह पितरों का श्राद्ध करने वह भदैयाकुण्ड गए हुए थे. जहां तर्पण करते समय उनका पैर फिसला और वह गहरे पानी में डूब गए.
मिली जानकारी के मुताबिक मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया. जिसके बाद 108 बुलाकर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में अब 28 सीटों पर होंगे विधानसभा चुनाव, 27 सितंबर के बाद कभी भी घोषित हो सकती है तारीख
बता दें कि राजू बाथम के पिता पूरनलाल बाथम भारतीय मजदूर संघ का हिस्सा रह चुके हैं. वह लंबे समय तक संघ से जुड़े रहे. उनके निधन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दुख जताया है.
Watch LIVE TV-