भोपाल: मध्‍य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष वीडी शर्मा ने अपनी टीम घोष‍ित कर दी है. इसमें 12 उपाध्‍यक्ष बनाए गए हैं. वीडी शर्मा की ओर से जारी व‍िज्ञ‍प्ति में जानकारी दी गई है क‍ि पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष डॉक्‍टर जगत प्रकाश नड्डा से परामर्श के बाद प्रदेश पदाध‍िकार‍ियों की न‍ियुक्ति की जाती है. इसमें 12 प्रदेश मंत्री हैं. इसके साथ ही प्रदेश मोर्चा अध्‍यक्ष के नाम भी घोषि‍त कर द‍ि‍ए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



 


जारी की गई लिस्ट के अनुसार 12 प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए हैं, जबकि 12 नेताओं को प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. 


इन नेताओं को बनाया गया उपाध्यक्ष
लंबे इंतजार के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपनी टीम का एलान किया है. इसमें 12 प्रदेश उपाध्य नियुक्त किए गए हैं. जिनमें सांसद संध्या राय, मुकेश चौधरी, कांतदेव सिंह, योगेश ताम्रकार, सुमित्रा वाल्मीक, आलोक शर्मा, सीमा सिंह, जीतू जिराती, सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, विधायक बहादुर सिंह सौंधिया, चिंतामणि मालवीय और पंकज जोशी शामिल हैं. 


 



 


बीजेपी की इस कार्यकारिणी में तीन विधायक और दो सांसदों को जगह मिली है, जबकि वैभव पवार को बीजेपी मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है. 


इन नेताओं को मिली प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी
वीडी शर्मा द्वारा घोषित नई कार्यकारिणी में मदन कुशवाहा, ललिता यादव, रजनीश अग्रवाल, लता वानखेड़े, प्रभुदायल कुशवाह, राजेश पांडेय, विधायक मनीषा सिंह, नंदिनी मरावी, आशीष दुबे, राहुल कोठारी, संगीता सोनी, जयदीप पटेल को प्रदेश मंत्री बनाया गया है. 


 



 


मोर्चा अध्यक्षों की घोषणा
बीजेपी ने जारी लिस्ट में विभिन्न मोर्चा के अध्यक्षों की घोषणा भी की है. भाजपा महिला मोर्चा की नई अध्यक्ष माया नारोलिया होंगी. किसान मोर्चा अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष भगत सिंह कुशवाहा, युवा मोर्चा अध्यक्ष वैभव पवार, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष डॉ कैलाश जाटव, अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष कल सिंह भाबर, जबकि अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष रफत वारसी बनाए गए हैं. 


इन सांसदों और विधायकों को मिली जगह
वीडी शर्मा की टीम में सांसद गजेंद्र सिंह पटेल और संध्या राय को जगह मिली है, जबकि विधायकों में मनीषा सिंह, नंदिनी मरावी और बहादुर सिंह सोंधिया को शामिल किया गया है.


'हम सब सिंधिया के समर्थक'
वीडी शर्मा की नई टीम में  सिंधिया समर्थकों को शामिल किए जाने के सवाल पर बीजेपी प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि 'बड़े मंथन के बाद प्रदेश कार्यकारिणी बनी है. हम सब सिंधिया के समर्थक हैं. ये कार्यकारिणी एक मजबूत टीम है, इससे संगठन को मजबूती मिलेगी.'


ये भी पढ़ें: सज्जन के ऐसे बोल! 15 साल में प्रजनन योग्य हो जाती हैं लड़कियां, शादी की उम्र 21 करने की क्या जरूरत


ये भी पढ़ें: MP में विदेशी सुअर का मांस बेच रही सरकार, भोपाल में खुला पहला आउटलेट, होम डिलेवरी की सुविधा भी


WATCH LIVE TV