भोपाल : बरसों के इंतजार के बाद अब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन हो गया है. इस खास मौके पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के बंगले पर भव्य आतिशबाजी हुई और रामधुन के साथ ही सुंदरकांड का पाठ भी हुआ. नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस दौरान कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह और कांग्रेस ने हमेशा राम मंदिर निर्माण को रोकने की कोशिश की, वे नहीं चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर बने.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने राम मंदिर के सहारे विपक्षी पार्टियों को आड़ें हाथों लेते कहा कि आज प्रधानमंत्री जी ने राम मंदिर की आधारशिला के साथ ही राम राज्य की आधारशिला रखी है. बीजेपी ने जो वादा देश की जनता से किया था आज पूरा हो रहा है. बीजेपी एक मात्र पार्टी है जो कहती थी कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए बाकी पार्टियां विरोध करती थीं.


ये भी पढ़ें : CM शिवराज को 11 दिन बाद मिली अस्पताल से छुट्टी, 7 दिन सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे


कांग्रेस पर बरसते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस का हर नेता और कार्यकर्ता आत्मग्लानि से भरा है कि देश में इतने वर्षों तक हमने राज किया लेकिन राम मंदिर नहीं बना पाया. कांग्रेस को आज माफी मांगनी चाहिए,  क्योंकि  लंबे वक्त तक कांग्रेस का शासन रहा है. लेकिन उसे तो केवल वोट की चिंता थी.


watch live tv: