कमलनाथ ने पेन ड्राइव दिखाकर दिया किसानों की कर्ज माफी का सबूत, BJP ने कसा तंज
मध्य प्रदेश उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने किसानों के मुद्दे को अपना हथियार बना लिया है. कांग्रेस से लेकर बीजेपी तक दोनों दल किसानों की कर्ज माफी को जमकर भुनाने की कोशिश कर रहे हैं.
भोपाल : मध्य प्रदेश उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने किसानों के मुद्दे को अपना हथियार बना लिया है. कांग्रेस से लेकर बीजेपी तक दोनों दल किसानों की कर्ज माफी को जमकर भुनाने की कोशिश कर रहे हैं. जहां कांग्रेस ने ऐलान कर दिया है कि किसान कर्ज माफी को अपने 15 महीने के शासन की बड़ी उपलब्धि के रूप में भुनाएगी. वहीं बीजेपी कांग्रेस को विश्वासघाती बता रही है. मंत्री गिरिराज दंडोतिया ने किसान कर्ज माफी के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को अपने निशाने पर लिया.
किसान कर्जमाफी की पेन ड्राइव दिखाने पर मंत्री गिरिराज दंडोतिया ने कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कमलनाथ का बंगाली जादू अब चलने वाला नहीं है. कांग्रेस ने 15 महीने के शासनकाल में केवल किसानों के साथ विश्वासघात किया है, अब जनता उनको जवाब देगी. उन्होंने कहा कि अगर कर्ज माफ किया होगा तो वह छिंदवाड़ा या राघोगढ़ में किया होगा.
पूर्व कांग्रेस की सरकार पर आरोप लगाते हुए मंत्री गिरिराज दंडोतिया ने कहा कि ग्वालियर चंबल में किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ है, किसान फर्जी सर्टिफिकेट लिए घूम रहे हैं. कमलनाथ ने किसानों को डिफाल्टर कर दिया है. कांग्रेस ने फसल बीमा की किश्त जमा नहीं की है, लेकिन शिवराज जी ने मुख्यमंत्री बनते ही फसल बीमा की किश्त जमा की है.
ये भी पढ़ें : कोरोना काल में प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी फीस पर सख्त सीएम शिवराज, कहा- मरीजों को लूटने वालों पर होगी कार्रवाई
आपको बता दें कि गुरुवार को पूर्व सीएम कमलनाथ ने नियुक्त प्रभारियों के साथ बैठक के बाद एक पेन ड्राइव जारी किया था, जिसमें उन 26 लाख किसानों के नाम-पते दर्ज हैं जिन्हें कर्ज माफी का फायदा मिला. दरअसल किसान कर्ज माफी को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमले करती रही है. बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस ने सत्ता में आने के 15 दिनों के अंदर किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था, लेकिन 15 महीने के दौरान यह पूरा नहीं हुआ. कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी के आरोपों की सच्चाई इस पेन ड्राइव से सामने आ जाएगी. कांग्रेस इस पेन ड्राइव को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की रणनीति बना रही है.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले 6 जून 2018 को मंदसौर में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि अगर कांग्रेस सरकार आई तो किसानों का कर्ज 10 दिन में माफ होगा. बाद में कांग्रेस ने इसे अपने घोषणा पत्र में भी शामिल किया था.
WATCH LIVE TV: