Omkreshwar Jyotirlinga Temple: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में इस बार भक्तों ने दिल खोलकर दान किया है. इस बार मंदिर ट्रस्ट के इनकम में करीब सात करोड़ की वृद्धि हुई है.
Trending Photos
Omkreshwar Jyotirlinga Temple: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर भगवान शिव से जुड़े बारह ज्योतिर्लिंगों में चौथे स्थान पर आता है. ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. इस दौरान भगवान शिव के भक्त दान भी दिल खोलकर करते हैं. इस बार भी बाबा को जमकर चढ़ावा आया है. पिछले साल की तुलना में इस वर्ष ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर की आय में करीब सात करोड़ की वृद्धि हुई है.
दरअसल, हाल ही में ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट की बैठक में सालाना आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया. जारी ब्यौरा के मुताबिक, पिछले वर्ष की तुलना में वर्ष 2023-24 के वित्तीय वर्ष में आय में करीब सात करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है. इस वर्ष 2023- 24 में श्री ओंकारेश्वर पब्लिक ट्रस्ट की 17 करोड़ 96 लाख 68 हजार 159 रुपये इनकम हुई है.
बता दें कि गत वर्ष 2022-23 में श्री ओंकारेश्वर पब्लिक ट्रस्ट 2023-24 में 17.96 करोड़ रुपये आय हुई थी. इसमें से ट्रस्ट के पांच करोड़ 12 लाख 58 हजार 648 रुपये व्यय हुए थे. वहीं, इस बार वर्ष 2023- 24 में ट्रस्ट को 17 करोड़ 96 लाख 68 हजार 159 रुपये की आय हुई है. जिसमें से सात करोड़ 48 लाख 34 हजार 484 रुपये व्यय हुए हैं.
जानिए कहां से मिली किनती राशि
श्रीजी आय से तीन करोड़ 94 लाख 39 हजार 439 रुपये
श्रीजी भेंट रसीद से तीन करोड़ 28 लाख 31 हजार 102 रुपये
अभिषेक से 20 लाख 56 हजार 330 रुपये, 102 रुपये
नारियल बिक्री से चार लाख 86 हजार 750 रुपये
कृषि भूमि को खोट से लीज पर देने से तीन लाख 92 हजार 500 रुपये
बैंकों से ब्याज एक करोड़ 28 लाख 32 हजार 618 रुपये
विशेष दर्शन शुल्क से चार करोड़ 46 लाख 90 हजार
जानिए पिछले वर्षों का आकड़ा
जानकारी के मुताबिक, ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट की वर्ष 2019-20 में आय छह करोड़ 80 लाख 18 हजार 444 रुपये थी. ट्रस्ट का व्यय चार करोड़ 31 लाख 73 हजार 391 रुपये था.
वित्तीय वर्ष 2020-21 में आय दो करोड 52 लाख 94 हजार 42 रुपये थी. ट्रस्ट का व्यय दो करोड़ 50 लाख 85 हजार 529 रुपये था.
वित्तीय वर्ष 2021-22 में मंदिर ट्रस्ट की आय तीन करोड़ 95 लाख 91 हजार 65 रुपये और ट्रस्ट का व्यय दो करोड़ 75 लाख 84 हजार 605 रुपये रहा.
वर्ष 2022-23 में मंदिर ट्रस्ट की आय य 10 करोड़ 57 लाख 32 हजार 628 रुपये थी और ट्रस्ट क व्यय पांच करोड़ 12 लाख 58 हजार 648 रुपये था.
वहीं, इस वर्ष यानी 2023-24 में ट्रस्ट की आय 17 करोड़ 96 लाख 68 हजार 159 रुपये की हुई है. जिसमें से सात करोड़ 48 लाख 34 हजार 484 रुपये व्यय हुए हैं. इस प्रकार 33 करोड़ 27 लाख 81 हजार 531 रुपये ट्रस्ट के पास बचत है.
ये भी पढ़ें- बाबा महाकाल के भक्तों ने दिल खोलकर किया दान, 1533 ग्राम सोना 399 किलो चांदी, करोड़ों में नगदी