भोपाल: मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने अब तक तारीखों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन उससे पहले कांग्रेस ने 15 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इसे लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस ने टिकाऊ उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस की 15 प्रत्याशियों की सूची का स्वागत है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की विजय की संभावना इस सूची से दुगनी चौगुनी बड़ी है. उन्होंने कहा कि आधा दर्जन प्रत्याशी लगभग ऐसे हैं जिनका अपना अतीत कांग्रेस में टिकाऊ का नहीं रहा है जो उनकी कैंपेन से ही उलट है. 


कांग्रेस में जारी कलह पर चुटकी लेते हुए बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस में झगड़े टंटे इतने जोरों पर हैं कि वरिष्ठ नेता राकेश चौधरी का नाम नदारद है जिनका विरोध दिग्विजय सिंह , अजय सिंह और डॉ गोविंद सिंह  कर चुके हैं..वहीं दूसरी तरफ सतीश सिकरवार का नाम गायब है..चुनाव के पहले कांग्रेस को अपने ही लोग  गच्चा देंगे. 


ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने खोले पत्ते, प्रेमचंद गुड्डू, सुनील शर्मा समेत 15 उम्मीदवारों की सूची जारी


वहीं बीजेपी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता  केके मिश्रा ने कहा कि ये सभी जीतने वाले उम्मीदवार है. कांग्रेस पार्टी ने सर्वे के आधार पर टिकट दिए हैं. सभी जगहों पर कांग्रेस की जीत तय हो गयी है. किसी भी जगह विवाद की स्थिति नहीं है.


आपको बता दें कि कांग्रेस ने आज 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. मध्य प्रदेश की दिमनी विधानसभा सीट से रविंद्र सिंह तोमर, अंबाह सीट से सत्य प्रकाश,गोहद सीट से मेवाराम जाटव, ग्वालियर से सुनील शर्मा, डबरा से सुरेश राजे, करैरा सीट से प्रागी लाल जाटव, भांडेर से फूल सिंह बरैया, बमोरी से कहैन्या लाल, अशोक नगर से आशा दोहरे, अनुपपूर से विश्वनाथ, सांची से मदन लाल चौधरी, आगर से विपिन वानखेड़े,  हाटपिपलिया से राजवीर सिंह बघेल, नेपानगर से राम किश्न, सांवेर से प्रेमचंद गुड्डू को टिकट दिया है. 


कांग्रेस से पहले बीएसपी ने 8 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी. बीएसपी ने जौरा सीट से पूर्व विधायक सोनेराम कुशवाहा को टिकट दिया है.वहीं मुरैना से रामप्रकाश राजौरिया, अंबाह से भानुप्रताप सिंह सखवार, मेहगांव से योगेश मेघसिंह नरवरिया, गोहद से जसवंत पटवारी, डबरा से संतोष गौड़, पोहरी से कैलाश कुशवाह, करेरा से राजेंद्र जाटव को मैदान में उतारा है.


WATCH LIVE TV: