उज्जैन: कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के प्रधानमंत्री मोदी को लेकर किए गए आपत्तिजनक ट्वीट पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. भाजपा इस मामले में ना सिर्फ जीतू पटवारी पर हमलावर है, बल्कि मध्य प्रदेश के हर जिले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी कर रही है. उज्जैन से भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया ने जीतू पटवारी को बड़बोला बताया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा है, ''सभी कांग्रेसी नेताओं की स्थिति खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली हो गई है.'' अनिल फिरोजिया ने कहा है, ''पीएम मोदी के बारे में जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर जिस अभद्र भाषा के साथ पोस्ट डाली है, उससे पूर्व शिक्षा मंत्री की मानसिकता पर सवाल खड़े होते हैं. मोदी जी देश ही नहीं पूरे विश्व के नेता हैं, जीतू पटवारी उनके नाखून के बराबर भी नहीं हैं.''


ये भी पढ़ें: MP: भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर कमलनाथ का BJP पर तंज, कही ये बात


आपको बता दें कि कांग्रेस नेता और इंदौर की राऊ असेंबली सीट से विधायक जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने देश के मौजूदा आर्थिक हालात को लेकर तंज कसा था. इस तस्वीर में पीएम मोदी अपने हाथ में कटोरा लिए हुए दिखाई दे रहे हैं. जीतू पटवारी ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी की तस्वीर के साथ लिखा था, ''देश की अर्थव्यस्था, व्यापार, व्यवसाय और आय. किसानों की गिरती आर्थिक स्थिति, नौकरी और बेराजगारी, आर्थिक गिरावट, मजदूर और उसके जीवन का संघर्ष, ये विषय टेलिविजन डिबेट के नहीं हैं. क्योंकि कटोरो लेकर चल देंगे जी.''


विवाद बढ़ने पर जीतू पटवारी ने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया था. भाजपा का आरोप है कि जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री की इस तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया में शेयर किया. इस मामले को लेकर बीजेपी के नेता शैलेंद्र शर्मा ने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा से शिकायत की थी. प्रोटेम स्पीकर ने मामले का संज्ञान लेते हुए कांग्रेस नेता जीतू पटवारी से जवाब-तलब करने की बात कही थी.


WATCH LIVE TV