20000 करोड़ का न‍िवेश, 12000 नौकर‍ियों के मौके... अब यहां पावर प्‍लांट लगाएंगे अडानी
Advertisement
trendingNow12567041

20000 करोड़ का न‍िवेश, 12000 नौकर‍ियों के मौके... अब यहां पावर प्‍लांट लगाएंगे अडानी

Adani Group Investment Plan in Bihar: अडानी एंटरप्राइजेज के डायरेक्‍टर प्रणव अडानी ने ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट’ 2024 में बोलते हुए कहा ग्रुप ने बिहार में लॉजिस्टिक, गैस ड‍िस्‍ट्रब्‍यूशन और कृषि लॉजिस्टिक में पहले ही 850 करोड़ का निवेश किया है. 

20000 करोड़ का न‍िवेश, 12000 नौकर‍ियों के मौके... अब यहां पावर प्‍लांट लगाएंगे अडानी

Pranav Adani in Bihar: कारोबारी गौतम अडानी की अगुवाई वाले अडानी ग्रुप बिहार में बड़े न‍िवेश की तैयारी कर रहा है. अडानी ग्रुप 20,000 करोड़ रुपये के निवेश से राज्‍य में पावर प्‍लांट लगाएगा. इसके अलावा भी ग्रुप की तरफ से राज्य में सीमेंट, फूड प्रोसेस‍िंग और लॉजिस्टिक ब‍िजनेस का भी एक्‍सपेंशन क‍िया जा रहा है. अडानी एंटरप्राइजेज ल‍िम‍िटेड के डायरेक्‍टर प्रणव अडानी ने वैश्‍व‍िक निवेशक सम्मेलन ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट’ 2024 को संबोधित करते हुए कहा, ग्रुप ने बिहार में तीन क्षेत्रों लॉजिस्टिक, गैस ड‍िस्‍ट्रब्‍यूशन और कृषि लॉजिस्टिक में पहले ही 850 करोड़ रुपये का निवेश किया है. हम अब इन क्षेत्रों में 2,300 करोड़ रुपये का और निवेश करने जा रहे हैं. 

डायरेक्‍टली और इनडायरेक्‍टली 27000 नौकर‍ियों के मौके

प्रणव अडानी ने कहा क‍ि यह निवेश हमारी ‘वेयरहाउसिंग’ और रखरखाव क्षमता को बढ़ाएगा. इसके साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन, शहरों में गैस वितरण (CGD) और कम्प्रेस्ड बायोगैस (CBG) क्षेत्र में हमारी उपस्थिति का एक्‍सपेंशन होगा. इससे 27,000 अतिरिक्त डायरेक्‍ट और इनडायरेक्‍ट नौकर‍ियों के मौके बनेंगे. अडानी ग्रुप इसके अलावा बिहार में गति शक्ति रेलवे टर्मिनल, आईसीडी (अंतर्देशीय कंटेनर डिपो) और औद्योगिक वेयरहाउसिंग पार्क जैसे रणनीतिक बुनियादी ढांचे के विकास में करीब 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहा है.

बिहार पारंपरिक बिजली मीटर से स्मार्ट मीटर की ओर बढ़ रहा
उन्होंने कहा, ‘हम इसके अलावा स्मार्ट मीटर विनिर्माण में निवेश कर रहे हैं. बिहार पारंपरिक बिजली मीटर से स्मार्ट मीटर की ओर बढ़ रहा है, इसीलिए हम पांच शहरों सीवान, गोपालगंज, वैशाली, सारण और समस्तीपुर में बिजली खपत पर स्वचालित निगरानी की व्यवस्था के लिए 28 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर के विनिर्माण तथा स्थापना को लेकर 2,100 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे. इससे इस क्षेत्र में कम से कम 4,000 स्थानीय नौकरियां सृजित होगी.’

उन्होंने साथ ही कहा कि राज्य में सीमेंट कारोबार का कारखानों में विभिन्न चरणों में 2,500 करोड़ रुपये के निवेश से एक करोड़ टन सालाना क्षमता तक विस्तारित किया जाएगा. अदाणी ने कहा, ‘हम बिहार के ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के अवसर भी तलाश रहे हैं. हमारी अत्याधुनिक बिजलीघर (अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट) स्थापित करने के लिए करीब 20,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना है.’ उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि इस परियोजना के क्रियान्वयन के चरण में कम से कम 12,000 नौकरियों और परिचालन चरण के दौरान लगभग 1,500 कुशल नौकरियों का सृजन होगा.’ (भाषा से भी)

Trending news