भोपाल: मध्य प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सियासत जोरों पर है. बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए गांधी परिवार मुक्त कांग्रेस बनाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस को गांधी परिवार से मुक्ति पर आजादी की तरफ बढ़ना चाहिए. गांधी परिवार के गुलाम होने की वजह से उसे दृष्टि दोष हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस ने किया बीजेपी पर पलटवार 
वहीं बीजेपी के इस वार पर कांग्रेस ने भी जोरदार पलटवार किया है. विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता खरीदे हुए जनादेश का जवाब देने को तैयार है. मध्य प्रदेश की हालत बीजेपी ने खराब कर दी है. लोग कमलनाथ का शासन याद कर रहे हैं, उपचुनाव के बाद कमलनाथ की जीत सुनिश्चित है.


कांग्रेस के 25 विधायकों ने छोड़ा हाथ का साथ
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं. सूबे में 10 मार्च को कांग्रेस के 22 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था और तत्कालीन कमलनाथ सरकार को अल्पमत में लाकर गिरा दिया था. इसके बाद 12 जुलाई को बड़ा मलहरा से कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न  सिंह लोधी और 17 जुलाई को नेपानगर से कांग्रेस विधायक सुमित्रा देवी कसडेकर ने भी इस्तीफा दे दिया था. 23 जुलाई को मांधाता विधायक ने भी कांग्रेस से दूरी बना ली. इस तरह मार्च से अब तक पार्टी से इस्तीफा देने वालों की संख्या अब 25 हो गई है. अब इस इस्तीफे के बाद मध्य प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. दो सीटें आगर-मालवा और जौरा हैं, यहां के दोनों विधायकों का आकस्मिक निधन हो गया था.


ये भी पढ़ें : CM शिवराज का ऐलानः पुलिसकर्मियों के लिए भोपाल में बनेगा अस्पताल, शहीद परिवार को मिलेंगे 1 करोड़


इन सीटों पर होंगे चुनाव
जिन सीटों पर चुनाव होगा उसमें सुमावली, मुरैना, दिमनी, अम्बाह, मेहगांव, गोहद, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, डबरा, भांडेर, करेरा, पोहरी, बामोरी, अशोकनगर, मुंगावली, सुरखी, सांची, अनूपपुर, सांवेर, हाटपिपल्या, सुवासरा, बदनावर समेत जौरा और आगर-मालवा विधानसभा शामिल हैं.


WATCH LIVE TV: