CM शिवराज का ऐलानः पुलिसकर्मियों के लिए भोपाल में बनेगा अस्पताल, शहीद परिवार को मिलेंगे 1 करोड़
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh729110

CM शिवराज का ऐलानः पुलिसकर्मियों के लिए भोपाल में बनेगा अस्पताल, शहीद परिवार को मिलेंगे 1 करोड़

 शिवराज ने शहीद परिवार को 1 करोड़ रुपए की राशि सम्मान के तौर पर देने की घोषणा  की इसके अलावा सीएम की सुरक्षा में पदस्थ सुरक्षाबलों के सदस्यों को भी पुरस्कृत किया. 

फोटो साभार: सीएम शिवराज सिंह चौहान ट्विटर

भोपाल: 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित लाल परेड ग्राउंड में झंडा फहराया और प्रदेशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने पुलिसकर्मियों के नाम एक बड़ा ऐलान भी किया. पुलिसकर्मियों को बेहतर इलाज मिल सके, इसके लिए राजधानी भोपाल में अस्पताल बनाया जाएगा. यह अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा. इसके अलावा शहीद परिवार को 1 करोड़ की सम्मान राशि दी जाएगी। 

इस दौरान शिवराज ने सीएम की सुरक्षा में पदस्थ सुरक्षाबलों के सदस्यों को पुरस्कृत किया. सीएम ने कहा कि सीएम की सुरक्षा में पदस्थ सभी सदस्यों ने सदैव ही मेहनत, लगन और निष्ठा के साथ अपना दायित्व निभाया है. 

 

इस मौके पर सीएम शिवराज ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया. साथ ही उन्होंने प्रदेश को स्वावलंबी बनाने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी प्रदेशवासियों से संकल्प लेने की अपील की. 

 

इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से शहीद परिवार को 1 करोड़ रुपए की राशि सम्मान के तौर पर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि शहीद परिवार के सम्मान के लिए हम पहले से एक सदस्य को नौकरी देते आए हैं.

Watch Live TV-

Trending news