शिवराज ने शहीद परिवार को 1 करोड़ रुपए की राशि सम्मान के तौर पर देने की घोषणा की इसके अलावा सीएम की सुरक्षा में पदस्थ सुरक्षाबलों के सदस्यों को भी पुरस्कृत किया.
Trending Photos
भोपाल: 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित लाल परेड ग्राउंड में झंडा फहराया और प्रदेशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने पुलिसकर्मियों के नाम एक बड़ा ऐलान भी किया. पुलिसकर्मियों को बेहतर इलाज मिल सके, इसके लिए राजधानी भोपाल में अस्पताल बनाया जाएगा. यह अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा. इसके अलावा शहीद परिवार को 1 करोड़ की सम्मान राशि दी जाएगी।
इस दौरान शिवराज ने सीएम की सुरक्षा में पदस्थ सुरक्षाबलों के सदस्यों को पुरस्कृत किया. सीएम ने कहा कि सीएम की सुरक्षा में पदस्थ सभी सदस्यों ने सदैव ही मेहनत, लगन और निष्ठा के साथ अपना दायित्व निभाया है.
मुख्यमंत्री सुरक्षा में पदस्थ सुरक्षाबल के सभी सदस्यों ने सदैव ही मेहनत, लगन और निष्ठा के साथ अपना दायित्व निभाया है। आज #स्वतंत्रतादिवस के अवसर पर उन सभी के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें पुरुस्कृत किया गया है। pic.twitter.com/xZ341f21Wg
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 15, 2020
इस मौके पर सीएम शिवराज ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया. साथ ही उन्होंने प्रदेश को स्वावलंबी बनाने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी प्रदेशवासियों से संकल्प लेने की अपील की.
74वें #स्वतंत्रतादिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन कर मध्यप्रदेश की जनता को संबोधित किया।
हम मध्यप्रदेश का हर क्षेत्र में विकास कर समाज के प्रत्येक वर्ग को स्वावलंबी बनाने और #AatmaNirbharMP का निर्माण कर #AatmaNirbharBharat अभियान में योगदान देने का संकल्प लेते हैं। pic.twitter.com/StEgIb3WSr
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 15, 2020
इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से शहीद परिवार को 1 करोड़ रुपए की राशि सम्मान के तौर पर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि शहीद परिवार के सम्मान के लिए हम पहले से एक सदस्य को नौकरी देते आए हैं.
Watch Live TV-