गार्ड के सीने में कट्टा रख ATM में डायनामाइट से ब्लास्ट, 22 लाख लूट कर फरार
पन्ना जिले में 18 जुलाई की रात लगभग 1:30 बजे चोरों ने ATM में बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है.चोरों ने सिमरिया में ATM गार्ड के सीने में कट्टा रखकर करीब 22 लाख रुपये की लूट की.
पन्ना: कोरोना काल के बीच मध्य प्रदेश से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे साफ जाहिर होता है कि भले ही प्रशासन ने कोरोना के कारण कईं बंदिशें लगा दी हों. लेकिन बदमाशों के इरादे नाकामयाब नहीं हो सकते. पन्ना जिले में 18 जुलाई की रात लगभग 1:30 बजे चोरों ने ATM में बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है.
बताया जा रहा है कि चोरों ने सिमरिया में ATM गार्ड के सीने में कट्टा रखकर करीब 22 लाख रुपये की लूट की. एटीएम गार्ड सुखेन्द्र चौधरी ने पुलिस को बताया कि बीती रात करीब डेढ़ बजे काले रंग की पल्सर बाइक पर दो नकाबपोश लुटेरे एटीएम में घुसे. चोरों ने उन्हें जगाया और सीने में कट्टा लगाकर डायनामाइट से एटीएम में ब्लास्ट कर लूट की घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें-CG: लॉकडाउन को लेकर बघेल सरकार ने दिए आदेश, अब इन नियमों का करना होगा पालन
गार्ड के अनुसार मशीन में करीब 22 लाख रुपये रखे हुए थे जिसे लुटेरे लूट कर फरार हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने पहले कैमरों में ब्लैक स्प्रे. का इस्तेमाल किया और इसके बाद पूरी वारदात को अंजाम दिया.
एटीएम की लूट की सूचना मिलते ही एसडीओपी पवई सहित आसपास के थानों का दलबल घटनास्थल पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू की. पन्ना SP मयंक अवस्थी ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Watch LIVE TV-