भोपाल: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. सशस्त्र सीमा बल (BSF) कॉन्स्टेबल, सब-इंस्पेक्टर, जेई, एसी, एचसी और एएसआई के पदों पर भर्तियां कर रहा है. इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन से जुड़ा पूरा स्टेप्स दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीएसएफ की ऑफिसियल वेबसाइट recttuser.bsf.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के जरिए एयर विंग ग्रुप-सी के जरिए कुल 200 से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, आयु लिमिट और सेलेक्शन प्रोसेस चेक कर सकते हैं.


BJP की फिल्मी सियासत, शिवराज बने 'नायक', तो कमलनाथ को बताया 'खलनायक' 


बीएसएफ सिपाही सहित अन्य भर्तियों के लिए आवेदन महत्वपूर्ण तिथियां :Important Dates
1-बीएसएफ में इंजीनियरिंग कैडर के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर 2020 है.
2-बीएसएफ ग्रुप सी पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर है.
3-बीएसएफ इंजीनियरिंग कैडर ग्रुप बी, एयर विंग और कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 23 अक्टूबर 2020 है.


बीएसएफ के पदों पर निकली भर्तियों की डिटेल्स: Job Vacancy Details
1-बीएसएफ कॉन्स्टेबल - 75 पद
2- एसआई-वर्क्स- 26 पद
3- जेई-इलेक्ट्रिकल- 26 पद
4-एएसआई असिस्टेंट एयरक्रॉफ्ट मैकेनिक- 10 पद
5-एएसाई असिस्टेंट एयरक्रॉफ्ट रेडियो मैकेनिज्म-12 पद
अन्य पदों पर भर्तियों से जुड़ी डिटेल्स अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.


भीड़ बुलाने की होड़ में फंस गए नेता, कमलनाथ पर होगी FIR, केंद्रीय मंत्री तोमर समेत 3 नेता भरेंगे जुर्माना 


सेलेक्शन प्रोसेस: Selection Process


बीएसएफ कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन पीएसटी, पीईटी, डॉक्यूमेंटेशन, ट्रेड टेस्ट, लिखित एग्जाम के बाद किया जाएगा. जबकि ग्रुप बी इंजीनियरिंग पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, डॉक्यूमेंटेशन, प्रैक्टिकल टेस्ट और मेडिकल एग्जाम के बाद किया जाएगा. अन्य पदों पर चयन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.


कमलनाथ का सरकार पर सबसे बड़ा हमला, शिवराज ने प्रदेश को बलात्कार की राजधानी बना दिया


बीएसएफ के पदों पर कैसे आवेदन: How to Apply for BSF Recruitment 2020
1-बीएसएफ  कॉन्स्टेबल, सब-इंस्पेक्टर, जेई, एसी, एचसी और एएसआई के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
2-विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
3-ग्रुप का सेलेक्शन करें.
4-बीएसएफ कॉन्स्टेबल, सब-इंस्पेक्टर, जेई, एसी, एचसी और एएसआई में से किसी एक लिए फॉर्म भरें.
5- फॉर्म भरने के बाद फीस सबमिट करें.
6- फीस सबमिट करने के बाद सबमिट लिंक पर क्लिक करें. 
7-कॉन्स्टेबल, सब-इंस्पेक्टर, जेई, एसी, एचसी और एएसआई फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें. 


Watch Live TV-