अनूपपुर: मध्य प्रदेश के अनूपपुर में एक भाई ने अपने सगे भाई के परिवार को जिंदा जलाकर खुद फांसी लगा ली. जानकारी के मुताबिक घनगवा इलाके में रहने वाले दीपक विश्वकर्मा ने घर का दरवाजा बंद कर अपने भाई के परिवार को केरोसिन डालकर जला दिया.घटना 25 नवंबर की रात 1:30 से 2 बजे के बीच की बताई जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें-जवां रहने के लिए कुंवारी लड़कियों के खून से नहाती थी ये खूंखार महिला सीरियल किलर


पुलिस को मृतक आरोपी दीपक विश्वकर्मा के कमरे की दीवार पर एक नोट लिखा मिला है. जो शायद 22 नवंबर को लिखा गया है. दीपक विश्वकर्मा ने दीवार पर लिखा है,'मेरे कमरे में घुस कर मुझे मारे हैं और कहते हैं कि तेरा यहां कुछ नहीं है और घर से भगा रहे है. आरोप लगाते है कि जुआं सट्टा खेलते हो.' इस नोट के साथ मृतक ने 22 नवंबर की तारीख भी लिखी है.


मृतक आरोपी के नोट को इस हत्या कांड से जोड़ कर देखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. 


पढ़ें रोचक खबरें-


पेशी से पहले बनाया ऐसा बहाना फिर हथकड़ी समेत भागा


बेमिसालः एक परिवार बहू को बेटी बनाकर कर रहा है विदा, दूसरा परिवार घर ला रहा है `तीन बेटियां`


देश का सबसे बड़ा संतरा, इसकी उंचाई 8 इंच और वजन तकरीबन 1.4 किलोग्राम देखें फोटो


VIDEO: झूमकर नाच रही थी किन्नर, अचानक नजदीक से मार दी गोली


Video: महिला चिल्लाती रही और लोगों ने उसे रोड किनारे खंभे से बांध दिया


Watch LIVE TV-