दलित की बारात रोक रहे थे दबंग, विरोध पर बरसाए पत्थर, 2 घायल
जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को शांत करवाया.
मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में दबंगों द्वारा दलित की बारात रोके जाने का मामला सामने आया है. मामला नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के बूढ़ा चौकी का बताया जा रहा है. आरोप है कि मंगलवार को एक दलित की बारात निकली थी. इस दौरान कुछ लोग वहां पहुंच गए और पथराव करना शुरू कर दिए और बारात रोकने की कोशिश की. जिसमें दो लोग घायल भी हो गए.
Video: शॉर्ट सर्किट से पार्ट्स दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को शांत करवाया. वहीं, पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 362/20 में 6 नामजद आरोपियों ओर 3 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 341, 336, 294, 506, 34, 3(1)za, 3(2)va, 3(1)द, 3(1)घ, एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
VIDEO मंत्रीजी के चरणों में 'खाकी' !, सब इंस्पेक्टर ने छुए भारत सिंह कुशवाहा के पैर
इससे पहले भी आ चुके हैं मामले
आपको बता दें कि मंदसौर में दबंगो द्वारा इससे पहले भी दलितों के बारात रोके जाने के कई मामले आ चुके हैं. कुछ दिनों पहले सुवासरा थाना क्षेत्र में दबंगों ने एक दलित की बारात रोक दी थी. हालांकि जब पुलिस को सूचना लगी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बारात निकलवाया.
ये भी पढ़ें-
CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी बाद, यहां देखें Latest Updates
भिंड में बन रहा डकैतों का म्यूजियम, पुलिसकर्मियों के बलिदान की दास्तान भी बताएंगे
मोटापे से हैं परेशान? रसोई में रखी ये तीन चीजें तेजी से घटाएंगी वजन
Watch Live TV-