छतरपुरः छतरपुर में पिछले साल  22 अक्टूबर को एक नाबालिग युवती के लापता होने की रिपोर्ट लिखवाई गई थी. अब उसे मुस्कान अभियान के तहत पुलिस ने खोज निकाला है. नाबालिग को जम्मू के वैसरा गांव से बरामद किया गया है, जो पाकिस्तान बॉर्डर से महज 3 किलोमीटर की ही दूरी पर स्थित है. पुलिस ने इस मामले में गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः- पुलिसकर्मी ने नाबालिग के साथ किया बलात्कार, लोगों ने पकड़ा और खंभे से बांधकर की धुनाई


बहला फुसलाकर ले गया था अपने साथ
परिजनों ने शिकायत की थी कि गांव का ही रहने वाला युवक विनोद अहिरवार उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था. पिपट थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया और मध्य प्रदेश में चल रहे मुस्कान अभियान के तहत नाबालिग की तलाश शुरू कर दी. एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी गई है. युवती के बयान लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. 


साइबर सेल की मदद से मिला सुराग
फिलहाल 3 महीने बाद युवती के मिलने से परिजनों के चेहरे पर खुशी लौट आई है. मध्य प्रदेश में नाबालिग लापता बच्चों की तलाश में मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से नाबालिग का लोकेशन जम्मू में ट्रेस किया. एक टीम जम्मू गई और लड़की को वहां से सुरक्षित ले आई. उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस के मुताबिक नाबालिग के ​परिजनों ने जिस विनोद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी वह लड़की को अपने जम्मू के वैसरा गांव में मिला.


यह भी पढ़ेंः- ''चोरी, लूट, हत्याएं करूंगा और सरकार होगी जिम्मेदार, क्योंकि मैं हूं बेरोजगार'', युवक ने लिखा कलेक्टर को पत्र


यह भी पढ़ेंः- भोपाल में Love Jihad का पहला मामला, आशु बन असद इंजीनियरिंग छात्रा का कर रहा था यौन शोषण


 यह भी देखेंः- Video: क्रिकेट के मैदान पर फिर उतरेंगे 'भगवान', छत्तीसगढ़ में दिखाएंगे अपना जौहर


WATCH LIVE TV