रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की नेतृत्व वाली पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 11 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के मीडिया विभाग के अध्यक्ष इकबाल अहमद रिज़वी ने शुक्रवार (5 अक्टूबर) को यहां बताया कि पार्टी ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए 11 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. रिजवी ने बताया कि पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है जिसमें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित भरतपुर सोनहत से पूर्व विधायक गुलाब सिंह, भाटापारा से पूर्व विधायक चैतराम साहू, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित पत्थलगांव से भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी एमएस पैकर, सूरजपुर से जिला पंचायत सदस्य पंकज तिवारी तथा रायगढ़ विधानसभा सीट से विभाष सिंह ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि पार्टी ने रायपुर ग्रामीण विधानसभा सीट से ओमप्रकाश देवांगन, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित भानुप्रतापपुर से मानेक दरपत्ती, तखतपुर से संतोष कौशिक, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित प्रतापपुर से नरेंद्र सिंह, चंद्रपुर से गीतांजलि पटेल तथा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित मोहला मानपुर से संजीत ठाकुर को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है.


रिजवी ने बताया कि शुक्रवार (6 अक्टूबर) को हुई कोर ग्रुप की की बैठक में 11 नामों पर सहमति बनी है. जल्द ही अन्य नामों की घोषणा की जाएगी. छत्तीसगढ़ के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस से अलग होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नाम से नई पार्टी का गठन कर लिया है. पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष अजीत जोगी के मुताबिक पार्टी राज्य के सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जोगी ने दावा किया है कि राज्य में वर्ष 2018 में होने वाले विधानसभा के चुनाव में वह बहुमत के साथ सरकार बनायेंगे.


छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के एक वर्ष पहले ही ​उम्मीदवारों के नामों की घोषणा को राजनीति दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाना जा रहा है. राज्य के राजनीतिक जानकारों के मुताबिक जोगी ने नामों की घोषणा कर साबित करने की कोशिश की है उनकी पार्टी सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस से आगे है. छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें है जिसमें 49 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का तथा 39 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है जबकि एक एक सीट पर बहुजन समाज पार्टी और निर्दलीय विधायक हैं.