Baloda Bazar violence LIVE: बलौदाबाजार में समाज विशेष के प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय परिसर में जमकर हंगामा कर दिया. प्रदर्शनकारियों की संख्या 3-4 हजार बताई जा रही है. बलौदाबाजार में हजारों प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की सुरक्षा भेदकर कलेक्टर कार्यालय में घुसकर जमकर हंगामा किया. प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. कलेक्टर कार्यालय परिसर में भारी तनाव है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कस्बे के गिरौधपुरी में 20-25 दिन पहले सतनामी समाज का धार्मिक स्थल जैतखाम तोड़ दिया गया था. इसके विरोध में समाज के 3-4 हजार लोग कलेक्टर कार्यालय  के पास मौजूद दशहरा मैदान में कई दिन से प्रदर्शन कर रहे थे. इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.समाज के लोगों का आरोप है कि पकड़े गए लोग असली आरोपी नहीं हैं. पुलिस दोषियों को बचा रही है. सोमवार को प्रदर्शन के दौरान लोग इसी बात को लेकर उग्र हो गए थे. इसके बाद हालात बिगड़ते चले गए.