रायपुर: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने 18 अक्टूबर 2020 आयोजित होने वाली पीएससी मेंस की परीक्षा पर रोक लगा दी है. हाईकोर्ट ने यह फैसला परीक्षा को लेकर दायर की एक याचिका की सुनवाई पर दी. पीएससी मेंस की परीक्षा पर यह रोक आगामी आदेश तक लागू रहेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP उपचुनाव 2020: राम चंद्र दांगी ब्यावरा से कांग्रेस के उम्मीदवार, देखें प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट


जानकारी के मुताबिक राज्य लोक सेवा की आयोग की तरफ से प्रीलिम्स की परीक्षा फरवरी में आयोजित की गई थी. जिसका रिजल्ट जून में जारी किया गया था. जिसके 8 प्रश्नों पर  याचिकाकर्ताओं ने आपत्ति जताई थी. जिस पर जस्टिस गौतम भादुडी की एकल खंडपीठ ने यह फैसला सुनाया. 


ऋचा जोगी का CM बघेल पर तंज, जाति प्रकरण को लेकर दुर्भावना से काम कर रही सरकार 


छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में यह उदयन दुबे, राकेश यादव, ज्योती सोनी, ने अधिवक्ता पी आचार्य, रोहित शर्मा, अरिजित तिवारी, टी के झा, सुशोभित मिश्रा, टी के तिवारी, कौशल यादव की तरफ से दायर की गई थी.


Watch Live TV-