छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक दिन में हुई 31 की मौत, ये जिला सबसे ज्यादा प्रभावित
बीते 24 घंटे में राज्य में 1976 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अब तक कोरोना के कुल 2,39,215 मरीज मिले हैं.
रायपुरः छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 1893 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 31 मरीजों की मौत हुई है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक कुल 2892 मरीजों की मौत हुई है. हालांकि राहत की बात ये है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है.
बीते 24 घंटे में राज्य में 1976 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अब तक कोरोना के कुल 2,39,215 मरीज मिले हैं. जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 19,333 है. वहीं 2,16,990 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. रायपुर जिला राज्य में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां कोरोना के 245 एक्टिव मरीज हैं.
भाई को बचाने के लिए युवक ने रची हैरान करने वाली साजिश, नाबालिग को बनाया मोहरा
जिलेवार मरीजों की संख्या की बात करें तो-
दुर्ग- 102,राजनांदगांव- 124, बालोद- 144, बेमेतरा- 33, कवर्धा- 28, रायपुर- 245, धमतरी- 59, बलौदाबाजार 122, महासमुंद- 111, गरियाबंद 33, बिलासपुर- 90, रायगढ़- 93, कोरबा- 239, जांजगीर- 124, मुंगेली- 17, सरगुजा 36,
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 5, कोरिया- 28, सूरजपुर- 24,
बलरामपुर- 41, जशपुर- 40, बस्तर- 23, कोंडागांव- 55, दंतेवाड़- 18, सुकमा- 18, कांकेर- 31,नारायणपुर- 00
बीजापुर- 09, अन्य राज्य के मरीज- 01 है.
VIDEO: बाइक सवार को कुचलने के बाद भागता दिखा ड्राइवर, वारदात CCTV में कैद
WATCH LIVE TV