रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ ही ऑक्सीजन की दिक्कतें भी बढ़ रही हैं. राज्य में कोरोना के मरीज के लिए हो रही ऑक्सीजन क्राइसिस से निपटने की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश के सभी 9 मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह ने सोमवार को इस विषय में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद मंत्री ने ये जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य महकमा अब ऑक्सीजन प्लांट लगाएगा. जिससे कोरोना के मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी. 


ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ का वह जिला जहां प्रशासन ने नहीं बल्कि लोगों ने लगाया हफ्तेभर का लॉकडाउन


बता दें कि छत्तीसगढ़ में दिनों दिन कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. 13 सितंबर को भी राज्य में 3,120 संक्रमित मिले थे. वहीं 21 लोगों की मौत हुई थी. प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 61 हजार के पार पहुंच चुकी है. 


Watch LIVE TV-