गरियाबंद जिले के मैनपुर में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए सरपंच की अगुवाई पर ग्रामीणों ने एक सप्ताह के लिए टोटल लॉकडाउन कर दिया है.कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए उठाए गए इस कदम की हर तरफ तारीफ हो रही है.
Trending Photos
गरियाबंद: छत्तीसगढ़ में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज किए जा रहे हैं. गरियाबंद जिले में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिले के मैनपुर में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए सरपंच की अगुवाई पर ग्रामीणों ने एक सप्ताह के लिए टोटल लॉकडाउन कर दिया है.
ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया है. साथ ही बंद के दौरान नियमों का उल्लंघन करने या दुकान खोलकर समान बेचे जाने पर जुर्माने का भी प्रावधान रखा गया है. कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए उठाए गए इस कदम की हर तरफ तारीफ हो रही है.
ये भी पढ़ें-माता-पिता का ख्याल रखने से तय होगी मध्य प्रदेश में इन लोगों की सैलरी
जिले में प्रतिदिन कोरोना के नये मरीज सामने आ रहें है. जिससे लोगों में दहशत को माहौल बना हुआ है. नगर के चारों तरफ सभी गली मोहल्ले को सैनिटाइज किया जा रहा है. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की अपील की जा रही है.
बता दें कि 13 सितंबर को भी राज्य में 3,120 संक्रमित मिले थे. वहीं 21 लोगों की मौत हुई थी. प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 61 हजार के पार पहुंच चुकी है.
Watch LIVE TV-