बिलासपुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने नैशनल इंटलीजेंस एजेंसी (NIA) को लेकर बड़ा बयान दिया है. छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि अब NIA को भी जागरूक व जागृत होने की जरूरत है. जिस तरह NIA भीमा मंडावी की रिपोर्ट मांग रही है. उसी तरह NIA भी झीरमघाटी की रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Coronavirus Alert: छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने भी कैंसिल किया अपना होली मिलन समारोह 


टीएस सिंह देव ने कहा कि भीमा मंडावी केस रिपोर्ट पर अगर SC का आदेश है तो रिपोर्ट NIA को सौंप दी जाएगी. बता दें कि विधायक भीमा मंडावी की मौत की जांच राज्य सरकार करना चाहती है, इसलिए NIA को जांच रिपोर्ट व दस्तावेज सरकार ने नहीं सौंपी थी. राज्य सरकार व स्टेट की जांच एजेंसी जांच करने के लिए सक्षम है. अगर सुप्रीम कोर्ट से याचिका खारिज हो गई है तो रिपोर्ट व दस्तावेज जल्द ही सौंप दिए जाएंगे.