रायपुर: छत्तीसगढ़ देश में सर्वाधिक मूल्य की लघु वनोपजों की समर्थन मूल्य पर खरीदी करने वाला राज्य बन गया है. 'द ट्राइबल कोऑपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया' (ट्राईफेड) द्वारा जारी आंकड़ों में इसकी पुष्टि हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में अब तक 18 करोड़ 63 लाख से अधिक मूल्य की लघु वनोपजों की वनवासियों और ग्रामीणों से खरीदी की गई है, जो देश के सभी राज्यों में सबसे ज्यादा है. छत्तीसगढ़ के अलावा केवल दो राज्यों झारखण्ड और ओडिशा में लघु वनोपज की खरीदी का काम शुरू हुआ है.


ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए जरूरी खबर, मई में होने वाली परीक्षाओं के लिए ये फैसला


ट्राईफेड के अनुसार देश में अब तक 18 करोड़ 67 लाख 26 हजार रूपए मूल्य की लघु वनोपजों की खरीद की गई है, इसमें अकेले छत्तीसगढ़ में 18 करोड़ 63 लाख 82 हजार मूल्य की लघु वनोपजों की खरीदी हुई है. झारखण्ड में 3 लाख 39 हजार रूपए और ओड़िसा में 5 हजार रूपए की लघु वनोपजों की खरीदी की गई है.