रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए हैं. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सोमवार शाम 6 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 58 हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोमवार को रायपुर में एक 24 वर्षीय युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके साथ छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 22 हो गई है जबकि 36 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.


सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक को उपचार के लिए रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है. छत्तीसगढ़ के एक्टिव कोरोना केस में राजधानी रायपुर के 2, सूरजपुर के 6, दुर्ग के 8 और कवर्धा जिले के 6 केस शामिल हैं.


छत्तीसगढ़ में अब घर पहुंचाई जाएगी शराब, ठेकों के बाहर उमड़ी भीड़ के बाद सरकार ने लिया ये फैसला


आपको बता दें कि बीते रविवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना के 14 मामले सामने आए थे. इसमें कवर्धा के 6 और दुर्ग के 8 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी.


राजधानी रायपुर के जिस 24 वर्षीय युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसके निवास स्थान वाले पूरे क्षेत्र को सील कर सैनिटाइजेशन अभियान शुरू किया गया है.


रायपुर प्रशासन पीड़ित युवक के कॉन्टैक्ट में आए लोगों की सूची तैयार कर रहा है. अच्छी बात यह है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के चलते किसी मरीज की मौत नहीं हुई है.


WATCH LIVE TV