Chhattisgarh News: राममंदिर कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ का एक और बड़ा योगदान, चावल के बाद ननिहाल से जाएंगी सब्जियां
Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में लगभग सभी प्रदेशों से योगदान दिया जा रहा है. छत्तीसगढ़ की तरफ से अब एक और बड़ा योगदान दिया जा रहा है. जिसकी जानकारी सीएम ने दी है.
Chhattisgarh To Ayodhya: राम मंदिर में होने वाली भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देशभर से लोग पहुंच रहे हैं. ऐसे में बड़े पैमाने पर भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा. जिसके लिए छत्तीसगढ़ से भी बड़ा योगदान दिया जा रहा है. छत्तीसगढ़ से 300 मीट्रिक टन चावल अयोध्या भेज दिया गया है. जबकि अब एक और बड़ा योगदान प्रदेश से दिया जा रहा है.
100 टन सब्जियां जाएंगी अयोध्या
दरअसल, छत्तीसगढ़ से 300 मीट्रिक टन चावल अयोध्या रवाना हो गया है. जिससे भंडारा तैयार किया जाएगा. जबकि अब 100 सब्जियां भी छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाएंगी. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी हैं. प्रदेश के अन्नदाताओं ने उन से मिलकर 100 टन सब्जियां भेजने का प्रस्ताव दिया था, जो स्वीकार कर लिया गया है. अब जल्द ही राजधानी रायपुर से अयोध्या के लिए 100 टन सब्जियां रवाना कर दी जाएगी.
सीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा 'राम काज करिबे को आतुर. आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है, जिस पर हर सनातनी को गर्व है. मेरे प्रदेश के अन्नदाताओं ने भी राम काज के लिए अपने खेतों से उगाई गई 100 टन सब्जियां राम मंदिर निर्माण कार्य में योगदान स्वरूप भेजने का निर्णय लिया है. भगवान राम जन-जन हृदय में बसे हैं ऐसे में प्रभु श्रीराम के ननिहाल के किसानों का ये अगाध प्रेम और भक्ति का ये अद्भुत स्वरूप सराहनीय और वंदनीय हैं.'
भगवान राम का ननिहाल है छत्तीसगढ़
बता दें कि छत्तीसगढ़ को भगवान राम का ननिहाल कहा जाता है. छत्तीसगढ़ के चंदखुरी में माता कौशल्या की गोद में बैठे भगवान श्रीराम का मंदिर भी है. ऐसे में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में ननिहाल यानि छत्तीसगढ़ से भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस MLA बोले-राममंदिर निर्माण खुशी की बात, कहा-राहुल गांधी को जाना चाहिए