Diwali Fire News: दीपावली के उत्सव के दौरान उत्तर प्रदेश में आग की कई भयानक घटनाएं सामने आई. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इको विलेज वन सोसाइटी की ऊंचाई वाली इमारतों से लेकर सहारनपुर के आबकारी विभाग के बाहर खड़ी गाड़ियों तक, कई जगह आग की लपटों ने लोगों को भयभीत कर दिया.
Trending Photos
UP Diwali Fire News: दीपावली के मौके पर उत्तर प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर आग लगने की कई घटनाएं हुई. ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज वन सोसाइटी के 17वें फ्लोर की बालकनी में आग लगने से 18वीं और 19वीं मंजिलों पर भी आग फैल गई. दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर बड़ी मुश्किल से इस आग को काबू में किया. इसी क्षेत्र की अन्य सोसाइटियों में भी आग लगने की खबरें सामने आई. जिनमें से महागुन मायवुड सोसाइटी और समृद्धि ग्रांड एवेन्यू प्रमुख हैं.
सहारनपुर में आबकारी विभाग के बाहर खड़ी गाड़ियों में भीषण आग, 6 वाहन जलकर हुए खाक
सहारनपुर के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के नवाबगंज में आबकारी विभाग के बाहर खड़ी छह गाड़ियों में अचानक आग लग गई. जिससे वहां दहशत का माहौल पैदा हो गया. माना जा रहा है कि दीपावली पर छोड़े गए पटाखे की एक चिंगारी गाड़ियों पर गिरी. जिससे आग फैल गई और एक के बाद एक सभी गाड़ियां चपेट में आ गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. लेकिन वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और जांच शुरू कर दी है.
अमरोहा में कॉटन वेस्ट कारखाने में आग, मालिक ने पड़ोसियों पर आगजनी का लगाया आरोप
अमरोहा नगर के तकिया मोती शाह इलाके में दीपावली की रात कॉटन वेस्ट कारखाने में भीषण आग लग गई. जिससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया. आग की तस्वीरें मोबाइल कैमरे में कैद हुई. कारखाना मालिक गुलजार अहमद ने अपने पड़ोसियों पर आग लगाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उन्होंने पड़ोसियों की अवैध होदड़ियों की शिकायत नगर पालिका में की थी. जिसके बाद वहां पर बुलडोजर चलाया गया था. गुलजार का दावा है कि बदला लेने के लिए पड़ोसियों ने उसके कारखाने में आग लगाई. उन्होंने कहा कि उनके पास आग लगाने वालों का वीडियो सबूत है. जो वह पुलिस को सौंपेंगे.
बैंक के कंप्यूटर रूम में लगी भीषण आग, भारी नुकसान
बहराइच के डिगिहा चौराहे के पास स्थित एक्सिस बैंक की बिल्डिंग में तड़के सुबह लगभग 3 बजे भीषण आग लग गई. आग कंप्यूटर रूम में लगी, जिससे वहां रखे भारी मात्रा में सामान जलकर खाक हो गया. आग की खबर मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कपड़े के गोदाम में लगी भयंकर आग, लाखों का नुकसान
मुजफ्फरनगर के रुड़की रोड स्थित कृष्ण पैलेस के सामने एक कपड़े के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया. जिससे लाखों की कीमत के कपड़े और अन्य सामान जलकर राख हो गए. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, आग से गोदाम में भारी नुकसान हुआ है.
फर्नीचर शोरूम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
कानपुर के सीसामऊ थाना क्षेत्र में भदौरिया चौराहा स्थित अंजनी फर्नीचर शोरूम में गुरुवार रात भीषण आग लग गई. दीवाली की रात हुए इस हादसे में शोरूम में रखा लाखों का फर्नीचर जलकर राख हो गया और आग की लपटें आसपास के घरों और दुकानों तक फैल गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां और दो दर्जन से ज्यादा जवान मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग के कारण शोरूम मालिक और परिवार सदमे में आ गए.
सर्राफा दुकान की दूसरी मंजिल पर आग, बड़ा हादसा टला
दीवाली के दीपक से फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया ठाकुरदास में स्थित लाला मोतीलाल दिवारी लाल की सर्राफा दुकान की दूसरी मंजिल पर आग लग गई. दीपक की लौ से पर्दे में आग भड़क गई. जिससे तेज लपटें निकलने लगीं और बाजार में भगदड़ मच गई. मौके पर मौजूद लाइनमैन पप्पू ने शीशे तोड़कर बिजली सप्लाई काट दी. फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने समरसेबल से आग पर काबू पा लिया. हादसे में AC और डबलबेड समेत करीब 1 लाख का नुकसान हुआ, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई.
टेंपो ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू
झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के झोकन बाग में स्थित अनिल टेंपो ऑटो पार्ट्स की दुकान में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. दुकान से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने तुरंत दुकान मालिक अनिल श्रीवास्तव और पुलिस को सूचना दी. पुलिस और दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर शटर तोड़कर आग बुझाई. मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजकिशोर राय ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होने की आशंका है. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. जिससे बड़ा हादसा टल गया. आग में काफी सामान जलकर राख हो गया.
अज्ञात कारणों से हार्डवेयर की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलाकर राख
सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड शास्त्री गार्डन के पास स्थित हार्डवेयर की गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था. इस घटना में हार्डवेयर व्यवसायी ज्ञानेन्द्र पाठक भी झुलस कर घायल हो गए. उन्हें चोपन सीएचसी सेंटर ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन असफल रहे.
घर में लकड़ी के मंदिर में दिए से लगी आग, दम घुटने से तीन लोगों की मौत
कानपुर में काकादेव थाना क्षेत्र के पांडू नगर में एक घर में लकड़ी के मंदिर में जलते दिए से आग लग गई. जिसके परिणामस्वरूप तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. यह घटना देर रात लगभग तीन बजे हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीन लोगों को अस्पताल भेजा. लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों में कारोबारी संजय श्याम दासानी, उनकी पत्नी कनिका दासानी और नौकरानी छबि चौहान शामिल हैं. इस दर्दनाक घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.
अनार फटने से वृद्ध सहित 3 लोग झुलसे
फर्रुखाबाद में अनार चलाते समय हुई अलग-अलग घटनाओं में तीन लोग झुलस गए. मोहल्ला चिलाका में गौरव, पुत्र महेश चंद्र, ने बताया कि अनार चलाते समय एक अनार फट गया. जिससे उसका हाथ झुलस गया। वहीं, मोहल्ला पाठक में अनार फटने से 60 वर्षीय कुंती, पत्नी गिरीश चंद्र दीक्षित, घायल हो गई. इसके अलावा, अतुल, पुत्र जोगेंद्र, भी इसी तरह की घटना में घायल हुए. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया गया है. यह घटना कायमगंज कोतवाली क्षेत्र की है.
दो स्थानों पर लगी आग से लाखों का नुकसान
पीलीभीत में दिवाली की रात आतिशबाजी के बीच घनी आबादी वाले क्षेत्र में कई स्थानों पर आग लगने के मामले सामने आए हैं. शहर के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खकरा में आईटीसी कंपनी के व्यापारी के गोदाम में भीषण आग लग गई. जिसमें लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया। दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. लेकिन आग पर काबू पाने में मुश्किल हुई. इसी दौरान, थाना बीसलपुर क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास रुई के गोदाम में भी आग लग गई. जिससे लाखों की रुई जलकर खाक हो गई. फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया.
इसे भी पढे़: Ayodhya Deepotsav 2024: दिवाली पर किले में तब्दील अयोध्या, जमीन पर कमांडो तो आसमान में मंडरा रहे ड्रोन