CG NEWS: छत्तीसगढ़ के सक्त्ती जिले में भगवान शिव के आगे जीभ काटकर चढ़ाने का मामला सामने आया है. डभरा ब्लॉक के ग्राम देवरघटा में शिव मंदिर में एक 16 साल की लड़की ने शिवलिंग पर अपना जीभ काटकर चढ़ा दिया. लड़की को देखने के लिए ग्रामवासी और आस पास के लोगों भीड़ जुट रही है. यह मंदिर देवरघटा के सोंठी पारा में स्थित है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लड़की गांव के स्कूल में 11 क्लास की बायोलॉजी की स्टूडेंट है. वह 4 भाई-बहनों में सबसे छोटी है. लड़की सुबह अचानक 7 बजे के पास के शिव मंदिर पहुंची और अपना जीभ ब्लेड से काटकर चढ़ा दी. बच्ची की बहनों ने देखा तो इसकी सूचना अपने परिजनों और गांव के सरपंच को दी. परिजनों ने तत्काल मंदिर को पर्दे से ढंक दिया. ग्रामवासी और आसपास के लोग इसे देखने के लिये उमड़ रहे हैं. 


घरवालों को इलाज कराने से इंकार
मामले का पता चलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुचे हैं. घायल बालिका को परिजन अस्पताल ले जाने के लिए मना कर रहे हैं. अधिकारियों ने ईलाज के लिए परिजनों को समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन परिजन और गांव वाले मानने को तैयार नहीं हैं. हालांकि की इसपर परिजन गांव के सरपंच व ग्रामीणों का कहना है कि अभी बालिका की स्थिति ठीक है. बालिका लगातार पूजा पाठ कर रही है. उसकी तबीयत सामान्य बताई जा रही है. मौके पर एम्बुलेंस एवं डॉक्टरों की टीम मौजूद है. साथ ही बालिका ने पेपर नोट लिखा है कोई व्यक्ति, मम्मी पापा या अधिकारी उसको मंदिर से उठाते हैं तो उसका मर्डर हो जाएगा. इस तरह से माना जा रहा है कि बालिका अभी अपने आपे से बाहर है. प्रशासन लगातार बालिका को उठाने का प्रयास कर रही है.