डिज्नीलैंड में 5 दोस्तों ने पकाया चिकन, खाकर सोये तो नहीं उठे 3 दोस्त, साथी ने बताई घटना
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में चिकन खाने के बाद 3 नाबालिगों की मौत हो गई. तीनों में से एक युवक उत्तर प्रदेश के आगरा और 2 मध्य प्रदेश के भिंड जिले के रहने वाले थे और डिज्नीलैंड मेले दुकान लगाने आए थे. मृतकों के साथी ने सुबह बताया यह घटना कैसे हुई.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा से शनिवार को हैरान करने वाला सामने आया. कोरबा के बुधवारी बाजार में मनोरंजन के लिए लगे डिज्नीलैंड मेले में 3 लोगों की मौत हो गई. तीनों लोगों को रात में अचानक पेट में दर्द हुआ. इसके बाद एक युवक की मेला परिसर में ही मौत हो गई, जबकि 2 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग चिनक खाकर सोये थे.
जानकारी के मुताबिक, 5 लड़के चिकन बनाकर खाने के बाद सोने चले गए थे. फिलहाल 2 लोगों की हालत ठीक बताई जा रही है. मरने वाले दो नाबालिग भिंड और एक आगरा का रहने वाला था. डिज्नीलैंड मेले में दुकान लगाने आए थे. खाने के बाद पेट दर्द और मौत की वजह फूड प्वाइजनिंग को माना जा रहा है. घटना मानिकपुर चौकी इलाके की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल पाएगी.
सभी यूपी के रहने वाले थे
मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि तीन लड़कों की मौत की सूचना मिली है. फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. पूछताछ जारी है. दुकान संचलाक कुलदीप ताम्रकार ने बताया कि मेला बंद होने के बाद सभी लड़के अपने खाने पीने का इंतजाम खुद ही करते हैं. रात को वे खाना खाने के बाद सो रहे थे. अचानक इन लोगों का पेट दर्द हुआ. सभी को हॉस्पिटल लाया गया, जिसमें से 3 की मौत हो गई. 2 युवक अब ठीक हैं.
खाने के बाद चले गए थे सोने
मृतकों के साथी रियाज ने बताया कि राम में सभी ने साथ में खाना बनाया था. खाना खाने के बाद 2 लोग अलग सोने चले गए थे. तीन लोग अलग सोने चले गए थे. सुबह 5 बजे जगाने आए कि पेट में दर्द हो रहा है. सभी को अस्पताल लेकर आए. तब तक एक की मौत हो चुकी थी, जबकि दो लोगों ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया. पांचों लोगों ने चिकन खाया था. खाना 12:30 खाया था. मेला 11:30 बजे बंद होता है. इन लोगों ने साड़ी की दुकान लगाई थी.
भिंड के मेहगांव में मातम
तीन में से दो मृतक भिंड जिले के मेहगांव के रहने वाले थे. छत्तीसगढ़ में कोरबा मेले में साड़ी सेल की दुकान लगाने गए थे. पांच लोग बीती रात खाना खा कर सोये थे. इसमें 8 वर्षीय समीर खान 14 वर्षीय सोहेल खान समेत तीन की मौत हई है. दोनों चचेरे भाई थे. डेड बॉडी लेने के लिए परिजन कोरबा रवाना हुए.