गरियाबंद: गरियाबंद के फिंगेश्वर विकास खंड के सहसपुर पुर सरगी नाला में हृदय विदारक घटना सामने आई है. आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि उसकी 52 बकरियों की भी मौके पर मौत हो गई. युवक बकरी चराने जंगल गया था. फिर अचानक आकाशीय बिजली गिरने की चपेट में आ गए. जिसमें युवक चिन्ता मणि धनकर की मौके पर मौत हो गई. इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरपंच पद की महिला उम्मीदवार की नर्मदा नदी में डूबने से मौत, पुलिस जांच में जुटी


बता दें कि सुबह से ही इलाके में मौसम खराब चल रहा था. चरवाहा चिंतामणि धनकर बकरी चराने ले गया था. वो लौटने की तैयारी भी कर रहा था, लेकिन इतने में ही आसमान से आफत टूट पड़ी.


जोश जज्बे की मिसाल! 80 साल की उम्र में चुनाव लड़ रहीं ''मोटी चाची'', निर्दलीय ठोकी ताल


52 बकरियों की भी हुई मौत
इस घटना के बाद मृत पड़ी बकरियों के शव देखकर दोनों पशुपालकों के परिवारों में मातम छा गया. तेज बारिश की वजह से चरवाहा पेड़ के नीचे खड़ा हुआ था, तभी ये हादसा हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जोरदार बिजली गिरने की आवाज सुनाई दी थी. थोड़ी देर बाद पता चला कि चरवाहा समेत 52 बकरियों की मौत हो गई है.  इस घटना के बाद  घटना के बाद से गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.