आदिवासी Congress नेता ने बदली Twitter प्रोफाइल, फोटो देख शायराना हुए सीएम बघेल
Chhattisgarh News: मंत्री कवासी लखमा ने की नई प्रोफाइल फोटो पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने शायराना अंदाज में तारीफ की तो मामला वायरल होने लगा. देखिए कब कब सीएम एस तरह से शायराना हुए और किसे क्या कहा.
Bhupesh Baghel Twitter Post Viral: छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार में मंत्री कवासी लखमा ने ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदली है. इसपर कई सारे लाइक्स और कमेंट में से एक कमेंट कुछ खास है और इस समय छत्तीसगढ़ की राजनीति में चर्चा में हैं. ये कमेंट है सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का. उन्होंने शायराना अंदाज में मंत्री कवासी लखमा की नई फोटो पर कमेंट किया तो बात चर्चा में आ गई.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का इस तरह का शायराना अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा...
'ये अदा आपकी सरकार कहां थी पहले,
ये नजर आपकी तलवार कहां थी पहले'
ये पहली बार नहीं है जब सीएम का ऐसा अंदाज दिखा हो. वो कई मौको पर इस तरह से टिप्पणी कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने विधानसभा में करीब 70 मिनट के बजट भाषण को एक शायरी के साथ खत्म किया था. सीएम बघेल ने कहा था….
'रास्ते की अड़चनों से, हम कभी डरते नहीं
बात हो जब न्याय की, पीछे कभी हटते नहीं'
इससे पहले उनकी एक और शायरी चर्चा में थी, जो उन्होंने अपनी शादी की वर्षगांठ पर पत्नी के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. उन्होंने कहा था
'और क्या देखने को बाकि है
आपसे दिल लगाकर देख लिया'
इससे पहले भी एक बार सीएम ने बघेल और रमन सिंह के बीच इस तरह का अंदाज सोशल मीडिया पर देखने को मिला था. इसमें उन्होंने लिखा था
'अगर ये तुम्हारी चुनौती है, तो मुझे स्वीकार है
लेकिन तुम्हारे लड़ने के तरीके पर धिक्कार है
सनद रहे! भले 'संस्थान' तुम्हारा हथियार हैं
लड़कर जीतेंगे! वो भीख नहीं आधिकार है
फिर भी एक निवेदन स्वीकार करो-
कायरों की तरह न तुम छिपकर वार करो
राज्यपाल पद की गरिमा मत तार-तार करो'
इसपर रमन सिंह ने भी ऐसे ही पलटवार करते हुए लिखा था ....
'वनवासी के हक में जो कभी लड़े नहीं
वो हमें लड़ने का तरीका क्या सिखाएगा
प्रथम महिला का अपमान कर "दाऊ"
पिछड़ों को क्या अधिकार दिलाएगा'