आकाश द्विवेदी​/ भोपाल: इस साल होने वाले विधानसभा और 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) की तैयारियों में जुटी कांग्रेस (Congress) ने एक और बड़ा ऐलान किया है. बता दें की AICC ने इलेक्शन कमेटी घोषित की है. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge), सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) औऱ राहुल गांधी सहित 16 नेताओं का नाम है. इस लिस्ट के जारी होने के बाद एमपी और छत्तीसगढ़ कांग्रेस (MP-CG Congress) में भी काफी उत्साह है, क्योंकि इसमें मध्य प्रदेश से आदिवासी नेता ओमकार सिंह मरकाम  (Omkar Singh Markam News) का और छत्तीसगढ़ से डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव (TS Singh Deo News)का नाम शामिल है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओमकार सिंह मरकाम 
AICC ने आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों को देखते हुए अपनी तैयारियां तेज कर दी है. इसके तहत 16 सदस्यीय इलेक्शन कमेटी का गठन किया गया जिसमें मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और आदिवासियों के बड़े नेता विधायक ओमकार सिंह का भी नाम शामिल है. ओमकार सिंह मरकाम की बात करें तो इनकी आदिवासियों में काफी अच्छी पकड़ है. ये MP आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इस समय डिंडौरी से विधायक हैं. इनके कमेटी में शामिल होने से स्थानीय कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. 


टीएस सिंह देव 
इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के वर्तमान डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव का नाम भी शामिल है. छत्तीसगढ़ में भी इसी साल विधानसभा चुनाव है, ऐसे में सिंह देव का नाम शामिल करके पार्टी प्रदेश वासियों को संकेत दे रही है. बता दें कि टीएस सिंह देव की गिनती कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में होती है. 


कमेटी में शामिल हैं ये नाम 
कांग्रेस की तरफ से जारी हुई 16 सदस्यों की लिस्ट में अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, अंबिका सोनी, विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, मधुसूदन मिस्त्री, एन. उत्तम कुमार रेड्डी, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव, केजे जॉर्ज, प्रीतम सिंह, मोहम्मद जावेद, अमी याग्निक, पीएल पूनिया, ओमकार मरकम, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल का नाम शामिल है. 


ये भी पढ़ें: Jan Ashirwad Yatra: आज शुरू होंगी BJP की 2 जन आशीर्वाद यात्रा, अमित शाह करेंगे रवाना; कुछ ऐसा है प्लान


चुनावों की तैयारियों में लगी कांग्रेस 
इस साल के अंत में कई राज्यों में चुनाव हैं, इसके अलावा अगले साल लोकसभा चुनाव होना है. जिसे लेकर के कांग्रेस पार्टी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसके चलते 16 सदस्यीय इलेक्शन कमेटी का ऐलान किया गया. इसमें छत्तीसगढ़ से डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव और मध्य प्रदेश से ओमकार सिंह मरकाम का नाम शामिल है. इन दोनों नेताओं को इस लिस्ट में शामिल करके कांग्रेस ने प्रदेश वासियों को बड़ा संदेश देने की कोशिश की है. इसका असर आने वाले विधानसभा चुनावों पर भी देखने को मिल सकता है.