CG IAS IPS Transfer: छत्तीसगढ़ में आज यानी 8 फरवरी 2024 दिन गुरुवार को बड़ा प्रशासनिक सर्जरी हुई है. ट्रांसफर के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के साथ ही पुलिस विभाग ने भी आदेश जारी किए हैं. इसमें 2 प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के साथ 6 पुलिस सेवा के अधिकारी शामिल हैं. इनमें से 5 का प्रोबेशन पूरा होने के बाद उन्हें निई पोस्टिंग दी गई है. वहीं एक अधिकारी का ट्रांसफर हुआ है. इसके साथ ही तबादले वाले एक IAS अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2 IAS अफसरों के तबादला
छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार ने 2 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले किए हैं. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है. तबादले वाले अफसरों में दंतेवाड़ा अपर कलेक्टर और सूरजपुर के अनुविभागीय अधिकारी शामिल हैं.


CG Budget Session 2024: राजेश मूणत के सवाल पर डिप्टी CM विजय शर्मा का तीखा जवाब


2016 बैच के अधिकारी संजय कन्नौजे दंतेवाड़ा जिले के अपर कलेक्टर थे. उनको अब जिला पंचायत CEO बनाकर बालोद भेजा गया है. वहीं सूरजपुर के अनुविभागीय अधिकारी लक्ष्मण तिवारी (2021 बैच) को सुकमा जिला पंचायत CEO बनाया गया है. उन्हें अनुविभागीय अधिकारी का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है.


IPS तबादले
छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में 6 IPS अधिकारियों के तबादले किए हैं. इसमें से 5 IPS अधिकारी 2020 बैच के हैं. इनको प्रोबेशन पीरियड के बाद फ्रेस पोस्टिंग मिली है. सभी सीएसपी से एएसपी बनाए गए हैं.


ये भी पढ़े: सदन में छाया हरदा, मुद्दे पर विधानसभा में क्या-क्या हुआ? पढ़ें जिम्मेदारों के बयान


2019 बैच के अधिकारी का तबादला
- नारायणपुर एएसपी निखिल अशोक कुमार रखेचा (2019 बैच) को भेजा गया सुकमा


MP News: नेता प्रतिपक्ष का राज्यपाल को पत्र, जानें क्या है 15 और 50 करोड़ का मामला?


5 IPS अफसरों को मिल फ्रेश पोस्टिंग
फ्रेश पोस्टिंग पाने वाले सभी पांचों आईपीएस अफसर 2020 बैच के हैं अफसर
- IPS रॉबिनसन गुरिया (दर्री सीएसपी) को नारायणपुर का एएसपी बनाया गया
- अंबिकापुर में सीएसपी के रूप में पदस्थ IPS राजनाला स्मृतिक को दंतेवाड़ा एएसपी बनाया गया 
- बिलासपुर में सीएसपी के रूप में पदस्थ IPS संदीप कुमार पटेल को भानुप्रतापपुर का एएसपी बनाया गया
- बस्तर सीएसपी IPS विकास कुमार को कबीरधाम एएसपी की फ्रेश पोस्टिंग
- रायपुर सीएसपी IPS मयंक गुर्जर मोहला–मानपुर–अंबागढ़ चौकी के नए एएसपी होंगे