cg news-छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक बेहद की चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 50 वर्षीय महिला की मौत पेट में 12 किलो का ट्यूमर बनने की वजह से हुई. जब महिला की अचानक मौत हो गई तब पुलिस ने कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया था. पोस्टमार्टम के दौरान महिला की मौत का खुलासा और पेट में ट्यूमर होने का पता चला. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरर्स भी चौंक गए. 


महिला की गिरने से हुई थी मौत 


जानकारी के अनुसार, 50 वर्षीया एक महिला अंबिकापुर शहर के चोपडापारा निवासी प्रिया सिंह के किराए के मकान में निवास कर रही थी. महिला का नाम पखरसिया तिग्गा था. 26 दिसंबर 2024 की रात बाथरूम जाते समय महिला अचानक गिर गई. महिला की गिरने की आवाज सुनकर किराएदार बाहर निकले और देखा तो महिला की मौत हो चुकी थी. 


पुलिस को दी सूचना


महिला की मौत के बाद पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. पहले आशंका जताई गई की हार्ट अटैक के चलते महिला की मौत हुई है, लेकिन पुलिस ने मौत के कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया. रिपार्ट आते ही न सिर्फ पुलिस बल्कि डॉक्टर्स भी चौंक गए.


पेट में 12 किलो का ट्यूमर 


शुरुआत में हार्ट अटैक के कारण मौत का अंदाजा लगाया जा रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम के दौरान हार्ट सुरक्षित था. वहीं फेफड़े में रक्त स्राव होने का पता चला. जब इसका कारण जानने के लिए पेट फाड़ा गया तो पेट में 12 किलो का ट्यूमर निकला. 


दबाव के चलते फटा फेंफड़ा


पोस्टमार्टम कर रहे फॉरेंसिक डॉक्टर संटू बाग ने बताया कि महिला मुंह के बल गिरी थी और 12 किलो वजनी ट्यूमर के दबाव से फेंफड़ा फट गया. फेंफड़ा फटने और अंदरूनी ब्लीडिंग के कारण उसकी मौत हो गई. महिला ने सही समय पर इलाज कराकर ट्यूमर निकलवाया होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी. छत्तीसगढ़ में पहली बार पोस्टमॉर्टम के दौरान मृत महिला के पेट से 12 किलोग्राम वजनी फाइब्राइड ट्यूमर निकला है, इतने बड़े ट्यूमर के चलते मौत का यह छत्तीसगढ़ में पहला मामला है. 


यह भी पढ़े-रोड एक्सीडेंट के बाद जीतू पटवारी ने मीडिया से की बात, कहा साजिश की कोई बात नहीं


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!