Chhattisgarh Congress 1st List: रुपेश गुप्ता/रायपुर। भाजपा की ओर से विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के ऐलान के बाद कांग्रेस भी तेजी से काम कर रही है. पिछेल तीन दिन से स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकें हो रही है. इसमें सामने आए आवेदनों पर विचार हो रहा है. भीतरखाने से अब जानकारी आ रही है कि पार्टी में पहली लिस्ट को लेकर सहमती बन गई है. इसमें 25 से 30 नाम शामिल हो सकते हैं. हालांकि, पार्ठी अभी सेफ खेलने के मूड में है. इस कारण पहली सूची में केवल बड़े नेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्यादा बादाम खतरनाक! ये हैं 5 साइड इफेक्ट; जानें 1 दिन में कितना खाएं



ये हो सकते हैं पहली सूची के नाम
भूपेश बघेल - पाटन (Bhupesh Baghel - Patan)
टीएस सिंह देव - अंबिकापुर (TS Singh Deo - Ambikapur)
ताम्रध्वज साहू- दुर्ग ग्रामीण (Tamradhwaj Sahu- Durg Rural)
रविंद्र चौबे- साजा (Ravindra Choubey - Saja)
मोहम्मद अकबर- कवर्धा (Mohammad Akbar- Kawardha)
अमरजीत भगत - सीतापुर (Amarjeet Bhagat - Sitapur)
धनेंद्र साहू- अभनपुर (Dhanendra Sahu- Abhanpur)
अनिला भेड़िया- डोंडीलोहारा (Anila Wolf- Dondilohara)
शिव डहरिया- आरंग (Shiv Dahria - Arang)
कवासी लखमा- कोंटा (Kawasi Lakhma- Konta)
विकास उपाध्याय - रायपुर पश्चिम (Vikas Upadhyay - Raipur West)
मोहन मरकाम- कोंडागांव (Mohan Markam- Kondagaon)
अमितेश शुक्ल- राजिम (Amitesh Shukla- Rajim)
उमेश पटेल- खरसिया (Umesh Patel - Kharsia)
चरणदास महंत- सक्ति (Charandas Mahant - Shakti)


बड़े नाम पहले क्यों?
जानकारी के अनुसार, पहली लिस्ट में कांग्रेस 25 से 30 नाम शामिल कर सकती है. इसमें सबसे पहले तो बड़े नेताओं के नाम शामिल होंगे. इसके बाद उन सीटों पर नाम ऐलान होंगे, जहां से केवल एक दावेदार ने आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार, पहली सूची के इन नामों पर पार्टी में सैद्धांतिक सहमति बन गई है. जल्द ही इस बारे में फाइनल फैसला लिया जाएगा. ऐसा कांग्रेस किसी भी तरह के बगावत से बचने के लिए भी कर रही है. ताकि, द्वंद वाली सीटों में बागियों को बगावत के लिए वक्त ही न मिल सके.


Red Cobra Video: लाल कोबरा काले सांपों के बीच फंसा, हुआ कुछ ऐसा की उड़े लोगों के होश