CG Vidhansbha Chunav 2023: रायपुर। देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए सियासी दल पूरा दमखम लगा रहे हैं. पिछले चुनावों में बीजेपी के गुजरात मॉडल की तरह ही कांग्रेस इस बार छत्तीसगढ़ मॉडल को प्रमोट कर रही है. जानकारी के अनुसार, पार्टी इस बार 5 राज्यों में प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ मॉडल को लेकर जाने वाली है और यहां की योजनाओं के नाम पर जनता से वोट मांगने की कोशिश करेगी. हालांकि, कांग्रेस के इस प्लान पर बीजेपी ने निशाना साधना शुरू कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धरमलाल कौशिक ने कसा तंज
छत्तीसगढ़ मॉडल पर धरमलाल कौशिक ने कहा कि इनके गठबंधन के लगातार विवादित बोल सामने आ रहे है. सनातन संस्कृति को खंडित करने का काम किया जा रहा है. भूपेश बघेल का छत्तीसगढ़ मॉडल फेल हो चुका है. इनको वन नेशन वन इलेक्शन पर सहमति देना चाहिए. उसके बाद छत्तीसगढ़ मॉडल के आधार पर चुनाव लडना चाहिए. भूपेश जहां जहां छत्तीसगढ़ माडल लेकर गए वहां की जनता ने नकारा है. नवंबर के चुनाव में पता चल जाएगा कि छत्तीसगढ़ मॉडल कितना सफल है.


Saand Ka Video: खाने का शौकीन सांड, होटल में घुस करने लगा ऐसा कांड; देखें वीडियो


प्रियंका और अखिलेश यादव दौरे पर क्या बोले
धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ में सपा और बसपा नेताओं के दौरे को भी निशाने पर लिया है. रायपुर में अधिलेश यादव के दौरे पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बसपा, सपा को दोनों चुनाव में हार मिली है. वहां की जनता ने उन्हें खारिज कर दिया है. अखिलेश के छत्तीसगढ़ आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. चाहे वह गठबंधन कर लें.


प्रियंका गांधी 21 सितंबर भिलाई दौरे पर आएंगी. इसे भी कैशिक ने निशाने पर लिया है. धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं का भूपेश पर से भरोसा खत्म हो गया है. उनको पता चल गया है भूपेश के नेतृत्व में चुनाव हारेंगे. इसलिए अब राष्ट्रीय नेताओं को आना पड़ रहा है.


सांड और बैल में क्या अंतर होता है?



मुख्यमंत्री पर साधा निशाना
किसान और मजदूरों के जीवन में आर्थिक और सामाजिक परिवर्तन लाने का काम बीजेपी ने 15 सालों तक किया है. किसान और मजदूर के जीवन में जो परिवर्तन आया वह बीजेपी की देन है. भूपेश सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिसे लाभ मिला हो. 


कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव के मामले में कौशिक ने कहा कि इस मामले में मौन रहने से काम नहीं चलेगा. सरकार को जांच करानी चाहिए. विधायक किसके घर में बैठे हैं और पैसा किसका है. ये जांच होनी ही चाहिए. जो खुद को गरीब को बताते है. उनके सामने रखा पैसा किसका है ये सबको पता चलना चाहिए.


सही समय में अमरूद खानें के 10 फायदे