Bank Holidays in June: जून का महीना शुरू हो गया है. हाल ही में RBI द्वारा 2000 के नोट को लेकर लिए गए बड़े फैसले के बाद बैंक में ग्राहकों की भीड़ भी बढ़ गई है. ऐसे में अगर आपको जून में बैंक से संबंधित कुछ भी जरूरी काम है तो फटाफट उसे पूरा कर लें, क्योंकि जून के महीने में बैंक 12 दिन बंद रहने वाले हैं. जी हां, भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक 12 दिन बैंककर्मी छुट्टी पर रहेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनिवार और रविवार के अलावा अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग पर्व को लेकर छुट्टियां घोषित की गई हैं, जिस कारण बैंक बंद रहेंगे. तो आइए देखते हैं जून के माह में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट-


  • 4 जून - जून माह का पहला रविवार. इस दिन पूरे देश में बैंक में अवकाश रहेगा.

  • 10 जून- इस दिन महीने का दूसरा शनिवार है, जिस कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी

  • 11 जून- महीने का दूसरा रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा.

  • 15 जून- इस दिन रज संक्रांति है, जिस वजह से मिजोरम और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे.

  • 18 जून- इस दिन महीने का तीसरा रविवार है, जिसके लिए अवकाश रहेगा.

  • 20 जून- इस दिन रथ यात्रा निकलेगी, इसलिए ओडिशा और मणिपुर के बैंक बंद रहेंगे.

  • 24 जून- इस दिन जून का लास्ट और चौथा शनिवार होने के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे.

  • 25 जून- रविवार की छुट्टी.

  • 26 जून- इस दिन खर्ची पूजा के कारण त्रिपुरा में बैंकों में छुट्टी. 

  • 28 जून- ईद-उल-अजहा के कारण महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर और केरल में बैंक बंद.

  • 29 जून- ईद-उल-अजहा के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे. 

  • 30 जून - मिजोरम और ओडिशा के बैंक में रीमा-ईद-उल-अजहा की छुट्टी रहेगी.


ये भी पढ़ें- MP: एक बार फिर आया जोरदार बवंडर, मची भगदड़, उड़ गया सबकुछ 


बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंकसभी राज्यों के हिसाब से अलग-अलग त्योहारों पर बैंक की छुट्टियां निर्धारित करता है. हालांकि, बैंक में छुट्टी होने पर ऑनलाइन काम प्रभावित नहीं होता है. ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं.