बस्तर की महिला आरक्षक ने किया कमाल, वेटलिफ्टिंग में जीता गोल्ड मेडल
बस्तर की महिला आरक्षक पुर्णिमा ठाकुर ने मई 2022 में मास्टर गेम्स फेडरेशन द्वारा केरल में आयोजित नेशनल गेम्स में वेटलिफ्टिंग कंपीशन की 64 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है.
बस्तर: पुलिस में महिलाएं जहां एक ओर नक्सलियों के खिलाफ संवेदनशील इलाकों में मोर्चा संभाल रही हैं, वहीं दूसरी तरफ अब खेल जगत में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. मई 2022 में मास्टर गेम्स फेडरेशन द्वारा केरल में आयोजित नेशनल गेम्स में वेटलिफ्टिंग कंपीशन की 64 किलोग्राम कैटेगरी में बस्तर पुलिस की महिला आरक्षक पूर्णिमा ठाकुर ने गोल्ड जीता है. पूर्णिमा ठाकुर की इस कामयाबी से पुलिस विभाग गौरवान्वित है. किसी महिला जवान के वेटलिफ्टिंग खेल में इस तरह अव्वल प्रदर्शन करने पर साथी जवानों में खुशी का माहौल है. पूर्णिमा उनकी प्रेरणा स्रोत बनी हुई हैं.
पूर्णिमा की इस कामयाबी ने साबित कर दिया है कि दृढ़ इच्छाशक्ति और कठोर परिश्रम से बड़े से बड़ा लक्ष्य भी हासिल किया जा सकता है. लक्ष्य साधिए और मेहनत कीजिए मुकाम हासिल होना तय है. पूर्णिमा की कामयाबी की कहानी प्रेरणा दायक है. सीजर ऑपरेशन के बाद पूर्णिमा खेल से दूर हो गई थी, लेकिन बीते 2 सालों में पूर्णिमा ने नए सिरे से फिर से मेहनत शुरू की और मेहनत रंग भी लाई.
केरल में आयोजित हुए वेटलिफ्टिंग कंपटीशन 64 कैटेगरी में पहला स्थान प्राप्त करने वाली पूर्णिमा बताया कि वह रोज 3 घंटे प्रतिदिन अपने खेल को निखारने के लिए पसीना बहाती हैं. अपने खेल के साथ ही पूर्णिमा अपना पर्याप्त समय ड्यूटी को भी देती हैं. पूर्णिमा अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने विभाग के उच्च अधिकारी आईजी बस्तर सुंदर राज पी, बस्तर एसपी और एडिशनल एसपी को दीं.
विभाग के साथ बस्तर का नाम किया रोशन
पूर्णिमा की इस कामयाबी से विभाग के उच्च अधिकारी भी खुद को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. बस्तर आईजी सुंदर राज पी ने कहा कि विभाग के लिए पूर्णिमा की यह कामयाबी काफी मायने रखती है. पूर्णिमा ने विभाग के साथ ही बस्तर का नाम रोशन किया है.
आईजी सुंदरराज पी ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल के दिनों में बस्तर में ऐसा माहौल तैयार किया जा रहा है, जिससे बस्तर के पुलिस जवान भिन्न-भिन्न खेल विधाओं में अपने आप को आगे बढ़ा पाएं. इसके लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर प्रयास किया जा रहा है. आईजी ने बताया कि हाल ही में जगदलपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल मैदान इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में तैयार किया गया है.
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा ऑपरेशन, बोरवेल में गिरे मासूम का 60 घंटे से जारी रेस्क्यू
LIVE TV