Bhanupratappur by election: रायपुर। भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए नाम वापसी की तारीख बीत गई. देर शाम आयोग की तरफ से दी गई सूचना के अनुसार अब कुल 7 प्रत्याशी ही मैदान में बचे हैं. हालांकि, मुकाबला बीजेपी के ब्रह्मानंद नेताम और कांग्रेस की सावित्री मंडावी के बीच होना है. नामांकन वापसी के बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसे मिला क्या निशान
- भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी ब्रम्हानंद नेताम को कमल
- इंडियन नेशनल कांग्रेस की सावित्री मनोज मण्डावी को हाथ का पंजा
- गोंडवाना गणतंत्र पाटी के घनश्याम जुर्री को आरी
- राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के डायमंड नेताम को नारियल फार्म
- आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के शिवलाल पुड़ो को कोट
- निर्दलीय अभ्यर्थी अकबर राम कोर्राम को एयरकंडीशनर
- निर्दलीय अभ्यर्थी दिनेश कुमार कल्लो को अलमारी


ये भी पढ़ें: भाजपा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कांग्रेस ने इस वजह से की कार्रवाई की मांग


39 में से बचे केवल 7
उपचुनाव लड़ने के लिए पहले कुल 39 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था. इसमें से 18 लोगों का नामांकन किसी न किसी कारण से रद्द कर दिया गया. वहीं नाम वापसी के लिए मिले समय के दौरान कुल 14 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया. इसके बाद अब मैदान में बचे 7 उम्मीदवार बचे हैं. इस संबंध में निर्वाचन अधिकारी ने देर शाम सूचना भी जारी कर दी.


Kavi Sammelan Video: छुप-छुपके के मिलने वाले, पशुपतिनाथ के दरबार में कवियों ने बांधा समां


क्या है विधानसभा क्षेत्र का गणित
- 1 लाख 95 हजार 678 कुल मतदाता
- 1 लाख एक हजार 491 महिलाएं
- 95 हजार 186 पुरुष
- एक मतदाता थर्ड जेंडर है


ये भी पढ़ें: अनोखा मंदिर जहां होती है कुत्ते की पूजा, दिग्गज भी झुकाते हैं सिर


इनका होगा प्रभाव
भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं में 3 हजार 490 ऐसे मतदाता भी हैं, जिनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है. वे पहली बार अपना विधायक चुनने जा रहे हैं. ऐसे में इनका वोट भी काफी अहम है. वहीं इलाके में 19 महिलाओं और 529 पुरुषों को सर्विस वोटर के तौर पर चिन्हित किया गया है.


इनके बीच होगा मुकाबला
भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम जो पूर्व विधायक भी रह चुके हैं और स्वर्गीय मनोज मंडावी की सावित्री मंडावी के बीच मुख्य मुकाबला होगा. ब्रम्हानंद की इलाके में अच्छी पकड़ है. इसका फायदा भाजपा को मिल सकता है. वहीं सावित्री मंडावी को सिंपैथी वोट मिलने का अनुमान है. अब देखना होगा की जमता किसे अपना वोट देकर भानुप्रतापपुर को तख्त देती है.